मुंबई, महाराष्ट्र में मुंबई के चेंबूर इलाके में गुरुवार को सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, यहां एक LPG सिलेंडर में विस्फोट होने से कम से कम 9 लोग घायल हो गए.अधिकारियों ने बताया कि चेंबूर के सी जी गिडवानी मार्ग पर स्थित एक मंजिला मकान में सुबह करीब 7.30 बजे यह घटना हुई थी.
अधिकारी ने बताया कि रसोई गैस के सिलेंडर में विस्फोट होने से वहां आग लग गई, जिससे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि घायलों में दो नाबालिग हैं.सभी घायलों को गोवंडी इलाके में स्थित सरकारी शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.