LPG Price Hike: महानवमी पर महंगाई का बड़ा झटका लगा है. आज यानि 1 अक्टूबर से गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. ऑयल मार्केटिंक कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 15.50 रुपए बढ़ा दिए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि अब आपके शहर में कमर्शियल सिलेंडर कितने में मिलेगा.
किस शहर में कितने में मिलेगा कमर्शियल गैस सिलेंडर ?
19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 15.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद यह सिलेंडर दिल्ली में 1595.50 रुपए में मिलेगा. कोलकाता में यह सिलेंडर 1700.50 रुपए में मिलेगा. मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1547 रुपए ,जबकि चेन्नई में यह 1754.50 रुपए में मिलेगा.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत
घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. 14.2 किलों वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम यथावत रखे गए हैं. आखिरी बार 8 अप्रैल को कीमतों में बदलाव किया गया था. फिलहाल दिल्ली में ये सिलेंडर 853 रुपए, कोलकाता में 879 रुपए, चेन्नई में 868.50 रुपए में मिल रहा है.
25 लाख महिलाओं को नवरात्रि का तोहफा
दूसरी ओर मोदी सरकार ने नवरात्रि पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने 25 लाख प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन देने का ऐलान किया है। देश में वर्तमान में 10 करोड़ 35 लाख सक्रिय उज्ज्वला रसोई गैस कनेक्शन हैं। 25 लाख नए प्रधानमंत्री उज्ज्वला रसोई गैस कनेक्शन के बाद उज्ज्वला गैस कनेक्शन की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 60 लाख हो जाएगी.