Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरसोशल मीडिया का प्यार, अंजू चल गई बॉर्डर पर

सोशल मीडिया का प्यार, अंजू चल गई बॉर्डर पर

सीमा और सचिन का मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा था कि अब भारत में एक महिला को सोशल मीडिया पर प्यार हो गया जिसके चलते वो अपने प्यार से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई पूरा मामला राजस्थान के भिवाड़ी का है जहां पर अंजू नाम की महिला को को फेसबुक पर प्यार हो गया.  अंजू अपने प्यार से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई.  जानकारी के अनुसार 35  वर्षीय अंजू राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई. अंजू यहा अपने 29 साल के प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई है, अंजू से नसरुल्लाह की पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी

उत्तरप्रदेश में सीमा और सचिन की प्रेम कहानी कई हद तकन अंजू और नसरुल्लाह की कहानी से मिलती हुई है जिस तरह सीमा हैदर अपने पति को बिना बताए भारत आ गई. वैसे ही अंजू भी अपने पति को जयपुर जाने का झूठ बोलकर अमृतसर से वाघा बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान पहुंच गई. सीमा को अपने प्रेमी सचिन का प्यार भारत खींच लाया ठीक उसी तरह अंजू नसरुल्लाह के प्यार में पड़कर पड़ोसी मुल्क चली गई. सीमा हैदर और अंजू दोनो के ही बच्चे हैं. सीमा और अंजू दोनों के ही पति चाहते हैं कि वह अपने घर वापस लौट आएं. सीमा हैदर की उम्र 30 तो सचिन की 22 है. वहीं, अंजू की उम्र 35 तो नसरुल्लाह की 29 है. लेकिन सीमा हैदर अपने बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आई है तो वहीं अंजू बिना अपने बच्चों के ही वाघा बार्डर क्रास करके पाकिस्तान पहुंच गई है. अंजू अपने घर से जयपुर जाने के लिए निकली थी अंजू ने अपने पाकिस्तान पहुंचने की खबर अपनी बहन को दी. अंजू के 15 साल का एक बेटा व 6 साल की एक बेटी है अंजू के पति अरविंद भिवाडी में एक कपंनी में काम करता है अंजू भी उसी कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती है फिलहाल अंजू पाकिस्तान के लाहौर में है. अंजू ने 2020 में पासपोर्ट भी बनवाया था. अंजू का जन्म उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के जालौन जिले के माधवगढ़ विकासखंड के कैलोर गांव में हुआ था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments