Tuesday, April 15, 2025
Homeखेल-हेल्थLos Angeles Olympics 2028: ओलंपिक में 128 बाद क्रिकेट की वापसी, 6...

Los Angeles Olympics 2028: ओलंपिक में 128 बाद क्रिकेट की वापसी, 6 टीमों के बीच होगा मेडल के लिए मुकाबला

Los Angeles Olympics 2028: लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में 128 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट की वापसी होगी। पुरुष और महिला वर्ग में 6-6 टीमें टी20 फॉर्मेट में स्वर्ण पदक के लिए भिड़ेंगी।

Cricket in Los Angeles 2028 Olympics: लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में जब 128 वर्षों के बाद क्रिकेट की वापसी होगी तो पुरुष और महिला वर्ग में से प्रत्येक में 6 टीम स्वर्ण पदक के लिए अपना दावा पेश करेंगी. आयोजकों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. ओलंपिक खेलों में इससे पहले पेरिस में 1900 में आयोजित किए गए खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था. तब क्रिकेट में फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन ने ही हिस्सा लिया था. इन दोनों टीम के बीच दो दिवसीय मैच खेला गया था जिसे अनाधिकृत टेस्ट मैच का दर्जा हासिल है.

ओलंपिक में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा

लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों प्रतियोगिताओं में 6 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी. प्रत्येक टीम 15 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती हैं क्योंकि पुरुष और महिलाओं दोनों में 90–90 खिलाड़ियों का कोटा आवंटित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे 12 पूर्ण सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा 94 देश एसोसिएट सदस्य हैं.

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट में कैसे होगा क्वालीफाई ?

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट में क्वालीफाई करने के तरीके कि अभी तक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन अमेरिका को मेजबान देश होने के कारण सीधा प्रवेश मिलना तय है. प्रत्येक वर्ग में बाकी 5 टीम क्वालिफिकेशन के जरिए इसमें अपनी जगह बनाएंगी. ऐसा माना जा रहा है कि किसी निश्चित समय सीमा तक ICC रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली 5 टीमों को अमेरिका के साथ ओलंपिक खेलों में प्रवेश दिया जाएगा.

क्रिकेट उन 5 खेलों में शामिल है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने अगले ओलंपिक खेलों में शामिल करने की मंजूरी दी थी. चार अन्य खेल बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वाश हैं.

ओलंपिक 2028 के लिए रिकॉर्ड 351 पदक स्पर्धाओं को मंजूरी

इस बीच आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को ओलंपिक खेल 2028 के लिए प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम और खिलाड़ियों के कोटा को मंजूरी दी. इन खेलों में पेरिस ओलंपिक 2024 की तुलना में 22 अधिक पदक स्पर्धाएं होंगी. आईओसी ने ओलंपिक 2028 के लिए रिकॉर्ड 351 पदक स्पर्धाओं को मंजूरी दी है लेकिन खिलाड़ियों की संख्या 10500 ही रहेगी. खिलाड़ियों की संख्या में नए खेलों के 698 खिलाड़ी भी शामिल हैं.

ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार टीम खेलों में पुरुष और महिला खिलाड़ियों की संख्या समान होगी. अन्य खेलों में मुक्केबाजी में पुरुषों की तरह महिला वर्ग में भी समान सात वजन वर्ग होंगे.

इस खबर को भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Trailer: ‘हल्दी’ की रस्म कब होगी खत्म, कब होगी राजकुमार राव की शादी, देखें भूल चूक माफ का मजेदार ट्रेलर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments