Friday, September 5, 2025
HomePush NotificationShilpa Shetty और Raj Kundra की बढ़ी मुश्किलें, 60 करोड़ रुपए की...

Shilpa Shetty और Raj Kundra की बढ़ी मुश्किलें, 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में लुकआउट नोटिस जारी, जानें क्या है पूरा मामला ?

Shilpa Shetty Lookout Notice: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है।

Shilpa Shetty Look out Notice: मुंबई पुलिस ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि शहर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एलओसी जारी किया क्योंकि शिल्पा और उनके पति अंतरराष्ट्रीय यात्राएं करते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि अभिनेत्री और उनके पति के खिलाफ 14 अगस्त को जुहू थाने में एक कारोबारी से ऋण-सह-निवेश सौदे में कथित तौर पर लगभग 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया था.

क्या होता है लुकआउट सर्कुलर ?

लुकआउट सर्कुलर एक ऐसी व्यवस्था है जिसका उपयोग आमतौर पर इमिग्रेशन और सीमा नियंत्रण चौकियों को अलर्ट जारी कर किसी व्यक्ति को देश छोड़ने से रोकने या उसकी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए किया जाता है. गृह मंत्रालय के नियमों के मुताबिक ये नोटिस जारी होता है. इसे वो एजेंसी जारी करती है, जो अपराधी के खिलाफ जांच कर रही होती है. इसमें ED, CBI और पुलिस अधिकारी शामिल हैं. ये नोटिस 1 साल तक वैध रहता है.

किस मामले में जारी हुआ लुकआउट नोटिस

व्यापारी दीपक कोठारी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 2015 से 2023 के बीच 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्होंने यह रकम कपल की कंपनी Best Deal TV Pvt. Ltd. में बिज़नेस विस्तार के लिए निवेश किया था, लेकिन आरोप है कि इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी की गतिविधियों की बजाय निजी खर्चों में किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2015 में कोठारी एक एजेंट के जरिए शिल्पा और राज की कंपनी से जुड़े थे। यह कंपनी मुख्य रूप से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के रूप में काम करती थी।

ये भी पढ़ें: Anoushka Shankar Dress Controversy: ड्रेस को लेकर ट्रोल करने वालों पर भड़कीं सितार वादक अनुष्का शंकर, बोलीं-मेरे शरीर पर किसी और को टिप्पणी करने का अधिकार नहीं’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular