Thursday, March 27, 2025
Homeताजा खबरLondon Heathrow Airport: लंदन में पावर सबस्टेशन में लगी भीषण आग, 16...

London Heathrow Airport: लंदन में पावर सबस्टेशन में लगी भीषण आग, 16 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गुल, हीथ्रो एयरपोर्ट शुक्रवार को रहेगा बंद

London Heathrow Airport: लंदन के एक विद्युत सबस्टेशन में आग लगने के कारण हीथ्रो एयरपोर्ट शुक्रवार को बंद रहेगा और 16,000 से ज्यादा घरों की बिजली भी गुल हो गई। आग से एयरपोर्ट की बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जिससे वहां संचालन अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।

Heathrow Airport Shut Down: ब्रिटेन का हीथ्रो एयरपोर्ट लंदन के एक विद्युत सबस्टेशन में आग लगने से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण शुक्रवार को बंद रहेगा. विद्युत सबस्टेशन में आग लगने के कारण एयरपोर्ट और हजारों मकानों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. पश्चिमी लंदन में एक विद्युत सबस्टेशन के ट्रांसफार्मर में आग लग जाने के बाद लगभग 150 लोगों को वहां से निकाला गया. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में उपकेंद्र से आग की ऊंची लपटें और धुएं के बड़े गुबार निकलते दिखाई दे रहे हैं.

हीथ्रो एयरपोर्ट शुक्रवार को रहेगा बंद

हवाई अड्डे ने एक बयान जारी कर कहा, ”हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए हमारे पास हीथ्रो को शुक्रवार को पूरे दिन के लिए बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. हमें अगले दिनों के दौरान बड़े व्यवधान की आशंका है, ऐसे यात्रियों को तब तक किसी भी परिस्थिति में एयरपोर्ट पर नहीं आना चाहिए जब तक वह फिर से नहीं खुल जाता. बिजली बहाल होने की सूचना मिलने पर वह अपने संचालन को लेकर ताजा जानकारी देगा”

आग बुझाने में जुटी दमकल की 10 गाड़ियां

लंदन अग्निशमन विभाग ने कहा कि दमकल की 10 गाड़ियां और लगभग 70 अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर हैं. सहायक आयुक्त पैट गॉलबोर्न ने कहा, ”आग के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है जिससे बड़ी संख्या में मकान और स्थानीय व्यवसाय प्रभावित हुए हैं. हम व्यवधान को सीमित करने के लिए अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.”

16,300 मकानों की बिजली गुल

‘स्कॉटिश और सदर्न इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क’ ने ‘एक्स’ के जरिए बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से 16,300 से अधिक मकान प्रभावित हुए हैं. आपातकालीन सेवाओं को आग लगने की सूचना गुरुवार रात 11 बजकर 23 मिनट पर मिली. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. गॉलबोर्न ने लोगों से सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतने और प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने की अपील की. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.

इस खबर को भी पढ़ें: IPL 2025: मोहम्मद शमी की डिमांड हुई पूरी, BCCI ने IPL में गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटाया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments