लखनऊ,समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया और दावा किया कि एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं.4 जून को होने वाली मतगणना से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की जीत, देश और जनता की जीत है.’
‘उनके पक्ष में कुछ भी नहीं था’
यादव ने कहा,’हम और आप (मीडिया) लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों के बीच थे.हम सभी ने देखा है कि उनकी (भाजपा) रैलियों में लोग नहीं थे,उनके टेंट खाली थे.उनके पक्ष में कुछ भी नहीं था.’
‘एग्जिट पोल एजेंसियां BJP के पक्ष में माहौल बना रही’
एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल करने वाली कई एजेंसियां वही हैं जो भाजपा के लिए बूथ प्रबंधन का काम करती थीं.उन्होंने कहा, ‘वे (एग्जिट पोल एजेंसियां) भाजपा के पक्ष में माहौल बना रही हैं.’
‘आरक्षण खत्म करने की साजिश रची’
सपा अध्यक्ष ने कहा,’चुनाव खत्म हो चुके हैं. एग्जिट पोल कई चीजें दिखा रहे हैं.भाजपा कई चीजों के लिए जिम्मेदार है.उन्होंने शांति और भाईचारे को बिगाड़ा. उन्होंने आरक्षण खत्म करने की साजिश रची.उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ाए.उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ावा दिया.गरीब और गरीब हो गए.’
बता दें कि शनिवार को आए एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहेंगे और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने की उम्मीद है.