Friday, January 23, 2026
HomePush NotificationMahua Moitra cash-for-query case : महुआ मोइत्रा केस में लोकपाल को दो...

Mahua Moitra cash-for-query case : महुआ मोइत्रा केस में लोकपाल को दो महीने की मोहलत, दिल्ली हाईकोर्ट सख्त आदेश

Mahua Moitra cash-for-query case : नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई को चार्जशीट दाखिल करने की मंजूरी देने के मुद्दे पर लोकपाल को दो महीने का समय दिया है। हाईकोर्ट ने ये भी साफ किया है कि इसके बाद कोई और समय नहीं दिया जाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि लोकपाल को निर्धारित समयसीमा के भीतर ही अपना फैसला करना होगा और इस मामले में आगे किसी भी तरह की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। अदालत ने स्पष्ट किया कि जांच से जुड़े मामलों में समयबद्ध निर्णय बेहद जरूरी है। पिछले साल 19 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने लोकपाल के आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि उसने लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम की गलत व्याख्या की है। कोर्ट ने लोकपाल को निर्देश दिया था कि वह इस मुद्दे पर एक महीने के भीतर नए सिरे से विचार करे।

महुआ मोइत्रा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार

हालांकि लोकपाल निर्धारित अवधि में फैसला नहीं कर सका और उसने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख करते हुए समयसीमा बढ़ाने की मांग की थी। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अब दो महीने की अंतिम मोहलत दी है और साफ कर दिया है कि इसके बाद कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा को राहत दी थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में लोकपाल के आदेश को रद्द कर दिया था। टीएमसी सांसद ने लोकपाल के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के अनुसार लोकपाल ने उनकी ओर से रखे गए तर्कों पर विचार किए बिना आदेश पारित किया। मोइत्रा ने यह भी आरोप लगाया था कि सीबीआई को चार्जशीट दाखिल करने की मंजूरी देने का आदेश गलत है और लोकपाल अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत है। साथ ही यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का घोर उल्लंघन है।

सीबीआई ने मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे। जांच एजेंसी ने 28 जुलाई को अपनी जांच रिपोर्ट लोकपाल को सौंप दी थी। लोकपाल की सिफारिश पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत पिछले साल 21 मार्च को महुआ और हीरानंदानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पिछली लोकसभा में मोइत्रा को दिसंबर 2023 में ‘अनैतिक आचरण’ के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया था। उनका कहना था कि यह साजिश के तहत किया गया और बिना सफाई का मौका दिए उन्हें सदन से निष्कासित किया गया, और उन्होंने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular