Monday, July 21, 2025
HomeParliament SessionParliament Monsoon Session: 'नारेबाजी करनी है तो सदन से बाहर जाइए', विपक्षी...

Parliament Monsoon Session: ‘नारेबाजी करनी है तो सदन से बाहर जाइए’, विपक्षी सांसदों पर भड़के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

Parliament Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई। लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने पहलगाम आतंकी हमला और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चर्चा की मांग की, जिससे कार्यवाही बाधित हुई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष को चेताते हुए कहा कि यदि नारेबाजी करनी है तो सदन से बाहर जाएं, सदन में यह स्वीकार्य नहीं है।

Parliament Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र का आगाज हो चुका है. सत्र के शुरु होते की लोकसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला. जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को चेतावनी दी और कहा कि यदि उन्हें नारेबाजी करनी है तो वे सदन से बाहर चले जाएं क्योंकि सदन के भीतर ऐसा करना उचित नहीं है.

संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की कवायद समेत अन्य विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई.

मिथक टूटे कि सत्र के पहले दिन कार्यवाही नहीं चलेगी: बिरला

बिरला ने आसन के निकट नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा कि वे सदन चलने दें ताकि यह मिथक टूटे कि सत्र के पहले दिन कार्यवाही नहीं चलेगी. उनका कहना था, ‘हमारा प्रयास होना चाहिए कि देश की जनता की भावनाओं के अनुरूप सदन में अपनी बात रखें और महत्वपूर्ण घटनाओं पर व्यापक चर्चा हो. प्रश्नकाल के बाद सब विषयों पर चर्चा का अवसर मिलेगा.’

सरकार हर चीज का जवाब देगी : बिरला

बिरला ने कहा, ‘आप ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा करना चाहते हैं, चलिए प्रश्नकाल के बाद चर्चा करते हैं. आप बैठिए. सरकार हर चीज का जवाब देगी. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘नारेबाजी करने के लिए सदन से बाहर जाइए. सदन में नारेबाजी करना उचित नहीं है. नियमों के तहत सवाल उठाइए, सरकार जवाब देगी.’

ये भी पढ़ें: Jaipur School Bomb Threat: जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, स्कूल परिसर को कराया गया खाली, पुलिस और बम स्क्वॉयड ले रही तलाशी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular