जयपुर,भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मंजू शर्मा ने जयपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग के अनुसार भाजपा उम्मीदवार मंजू शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,31,767 मतों से हराया.कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 5,55,083 मत मिले.मंजू शर्मा को कुल 8,86,850 मत हासिल हुए.
2019 के आम चुनाव में जयपुर सीट पर भाजपा के रामचरण बोहरा ने 4,30,626 मतों से जीत दर्ज की थी.भाजपा ने बोहरा की जगह एक नए चेहरे मंजू शर्मा को उम्मीदवार बनाया था.यह उनका यह पहला चुनाव था.जयपुर सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है.