लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 9वीं सूची जारी कर दी है.इसमें राजस्थान की भीलवाड़ा सीट से दामोदर अग्रवाल को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.जबकि भीलवाड़ा से मौजूदा सांसद सुभाष बहेड़िया का टिकट काट दिया है.जबकि कांग्रेस ने भीलवाड़ा से सीपी जोशी को अपना उम्मीदवार बनाया है.इसके साथ ही बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.इससे पहले भाजपा ने बीते दिन अपने उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी की थी.इसमें पंजाब की गुरदासपुर सीट से मौजूदा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का टिकट काट दिया था.
गौरतलब है कि बीजेपी ने भीलवाड़ा से उम्मीदवार का नाम तय करने में काफी समय लगाया है,दरअसल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रिजु झुंझुनवाला को पहले प्रबल दावेदार माना जा रहा था,लेकिन स्थानीय नेताओं के विरोध को देखते हुए पार्टी ने दामोदर अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतने का भरोसा जताया.उन्होंने कहा,”मुझे खुशी है कि पार्टी ने मुझे उम्मीदवार बनाया है.भीलवाड़ा, जो मेरा गृहनगर है, वहां मुकाबला दिलचस्प होगा.मैं वर्षों से आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेक संघ) कार्यकर्ता, भाजपा कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं.”
राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरण में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। भीलवाड़ा उन 13 सीट में से एक है जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीट गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूx, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा। दूसरे चरण में 13 सीट टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां पर मतदान होगा.