जोधपुर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बापिणी पंचायत समिति में मेहोजी तालाब के पुनरुद्धार कार्यक्रम में शामिल हुए,इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह चुनाव दो मानसिकताओं के बीच है एक मानसिकता जो राम का मंदिर बनवाती है और दूसरी वो जो राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाती है.साथ ही यह भी कहा कि यह काम और विकास दूसरी बात है.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने क्या कहा
गजेंद्र सिंह शेखावत ने पुनरुद्धार कार्यक्रम में कहा कि ये चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच नहीं है ,न ही दो व्यक्तियों के बीच का चुनाव है.यह चुनाव दो मानसिकताओं के बीच का चुनाव है.एक मानसिकता वो जो मंदिर को बनवाती है,दूसरी वो जो राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती है और यह कहती है की राम तो है ही नहीं.
”विकसित भारत बनाने के लिए 400 सीटें दिलाएंगे”
शेखावत ने कहा कि अबकी बार PM मोदी को विकसित भारत बनाने के लिए 400 सीटें दिलाएंगे.राजस्थान में सभी 25 की 25 सीटों पर भाजपा का कमल खिलाएंगे.हमारा भारत बनना चाहिए.विकसित भारत बनना चाहिए,हमें इस पर ध्यान देना है.शेखावत ने आगे कहां की आजादी के बाद जितनी भी सरकारें बनी उन्होंने जो भी काम किए उनका लाभ सामान्य व्यक्ति तक नहीं पहुंचा.लेकिन अब पीएम ने स्पष्ट कहा है जो भी योजना हम शुरू करेंगे,उसका 100 प्रतिशत लोगों तक लाभ पहुंचाएंगे.