Thursday, December 18, 2025
HomeParliament SessionVB-G RAM G Bill पर लोकसभा में देर रात तक चली चर्चा,...

VB-G RAM G Bill पर लोकसभा में देर रात तक चली चर्चा, पढ़े पक्ष-विपक्ष ने क्या कहा, आज शिवराज सिंह चौहान देंगे चर्चा का जवाब

VB-G RAM G Bill: लोकसभा में बुधवार देर रात को ‘विकसित भारत–G RAM G विधेयक, 2025’ पर चर्चा पूरी हो गई, जो मनरेगा की जगह लाया गया है. आधी रात के बाद तक चली बहस में 98 सांसदों ने हिस्सा लिया और कार्यवाही 1:35 बजे स्थगित हुई. ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज चर्चा का जवाब देंगे.

VB-G RAM G Bill: लोकसभा में बुधवार देर रात को नए ग्रामीण रोजगार विधेयक पर चर्चा पूरी हो गई. यह विधेयक 20 साल पुराने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) अधिनियम की जगह लेगा. रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) (विकसित भारत – G RAM G) विधेयक, 2025 पर बुधवार को आधी रात के बाद चर्चा संपन्न हुई. चर्चा में 98 सदस्यों ने भाग लिया. लोकसभा की कार्यवाही देर रात 1 बजकर 35 मिनट पर स्थगित हुई.

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को इस चर्चा का जवाब देंगे. बता दें कि सरकार ने विपक्ष के तीखे विरोध के बीच मंगलवार को लोकसभा में ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ पेश किया था, जो मनरेगा के स्थान पर लाया गया है.

NREGA सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का बिंदु है: निशिकांत दुबे

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने VB-G RAM G Bill पर कहा, “राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपिता ये सब के नाम पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. कोई योजना नहीं हो सकती है. आपने कभी देखा कि कोई योजना राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के नाम पर हो तो राष्ट्रपिता के नाम पर कोई योजना कैसे होगी और सबको पता है कि ये NREGA सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का बिंदु है. पिछले 20 साल कांग्रेस पैसा खा-खाकर मोटे हो गए थे और महात्मा गांधी का नाम बदनाम कर रहे थे.”

‘बिल से कृषि क्षेत्र, किसानों और बेरोज़गार गरीबों को भी फ़ायदा होगा’

VB-G RAM G Bill पर भाजपा नेता पीपी चौधरी ने कहा, ‘अगर आप इसे गहराई से देखें, तो यह बिल न सिर्फ़ रोज़गार की गारंटी देता है, बल्कि इससे कृषि क्षेत्र, किसानों और बेरोज़गार गरीबों को भी फ़ायदा होगा. पहले इस स्कीम में 100 दिन का काम मिलता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है, और मज़दूर कृषि क्षेत्र में भी 60 दिन काम कर सकता है. इस तरह NREGA के 125 दिन और कृषि के 60 दिन हो जाते हैं. आने वाले समय में हम खेती के उत्पादन में बढ़ोतरी देखेंगे. अब इस स्कीम में केंद्र और राज्य का हिस्सा 60:40 के अनुपात में होगा, जबकि पहले यह 90:10 था”

‘इनको सिर्फ महात्मा गांधी के नाम से नफरत है’

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने VB-G RAM G Bill पर कहा, “मनेरगा जो कानून ये UPA सरकार द्वारा 2005 में डॉ मनमोहन सिंह पीएम थे तब ये कानून आया. देश के गरीब, मजदूर के लिए ये लाए ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. इनको (भाजपा) तकलीफ थी वहां पर महात्मा गांधी जी का नाम था और बाकि जो इनका ये सब ड्रामा है. इनको सिर्फ महात्मा गांधी के नाम से नफरत है क्योंकि इनके DNA में नाथूराम गोडसे है”

आज दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर चर्चा

लोकसभा में दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर भी चर्चा होने की संभावना है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी द्वारा चर्चा शुरू किए जाने की संभावना है. द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद के. कनिमोई और बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने भी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.

ये भी पढ़ें: ‘संबंधों के सामान्य होने की कल्पना करना मुश्किल है’, पाकिस्तान से रिश्तों पर उमर अब्दुल्ला बोले-‘जमीनी हकीकत अभी भी शत्रुतापूर्ण’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular