Tuesday, July 9, 2024
Homeजयपुरपानी को तरस रही छोटी काशी, आधा जयपुर तर और आधा रहा...

पानी को तरस रही छोटी काशी, आधा जयपुर तर और आधा रहा प्यासा

जयपुर। जयपुर के कुछ इलाकों में तीसरे दिन शुक्रवार को भी बीसलपुर से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई। मालवीय नगर, शास्त्री नगर, सांगानेर, प्रताप नगर सहित आधे से ज्यादा शहर में  पानी नहीं आया। हालांकि, पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार को कई हिस्सों में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि डिग्गी के पास पेयजल लाइन में बड़ा लीकेज हो गया था, इसकी मरम्मत के लिए पावर शटडाउन किया गया। इसे ठीक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों के प्रदर्शन का असर पानी की सप्लाई पर नहीं पड़ेगा और जयपुरवासियों को पानी की आपूर्ति निर्बाध रहेगी.

शहर में पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोग परेशान रहे। पेयजल किल्लत के कारण लोग भटकते रहे। किराए पर ई-रिक्शा कर उसमें खाली पात्र लेकर मन्दिर-पार्क में पानी की तलाश की। सड़क किनारे लगे वाटर कूलर में कुछ पानी मिला, जो पर्याप्त नहीं था। इसके बाद एक बंगले में एक व्यक्ति गाड़ी की धुलाई कर रहा था। उससे पानी का आग्रह किया तो उसने बर्तन भर ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments