Thursday, September 4, 2025
HomePush NotificationAmit Mishra Retirement: IPL में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाले अमित...

Amit Mishra Retirement: IPL में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाले अमित मिश्रा ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट

Amit Mishra Retirement: भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की, जिससे उनका 25 साल लंबा करियर समाप्त हुआ। 42 वर्षीय मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट (76 विकेट), 36 वनडे (64 विकेट) और 10 टी20 (16 विकेट) खेले।

Amit Mishra Retirement: भारत के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया जिससे उनके 25 साल के क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया. भारत के लिए आखिरी बार 2017 में खेलने वाले 42 वर्ष के मिश्रा 2024 तक आईपीएल खेले हैं. अमित मिश्रा ने IPL में 3 बार हैट्रिक भी ली है. उन्होंने साल 2008, 2011 और 2013 में ये कारनाम किया था.

अमित मिश्रा का करियर

दिग्गज लेग स्पिनर ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. 22 टेस्ट में 76 विकेट चटकाए हैं, 36 वनडे में 64 विकेट हासिल किए, टी20 के 10 मैच में, 16 विकेट, आईपीएल में 162 मैच 381 रन बनाए, 174 विकेट झटके.

अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट

अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘आज, 25 साल बाद, मैं क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूँ – एक ऐसा खेल जो मेरा पहला प्यार, मेरा गुरु और मेरी खुशी का सबसे बड़ा स्रोत रहा है. यह सफ़र अनगिनत भावनाओं गर्व, कठिनाई, सीख और प्यार के पलों से भरा रहा है. मैं BCCI, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, अपने कोचों, सहयोगी स्टाफ़, सहकर्मियों और सबसे बढ़कर, प्रशंसकों का तहे दिल से आभारी हूं, जिनके विश्वास और समर्थन ने मुझे हर कदम पर ताकत दी.

क्रिकेटर अमित मिश्रा ने आगे लिखा- शुरुआती दिनों के संघर्षों और त्यागों से लेकर मैदान पर बिताए अविस्मरणीय पलों तक, हर अध्याय एक ऐसा अनुभव रहा है जिसने मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में आकार दिया है. मेरे परिवार को – मेरे उतार-चढ़ाव भरे समय में मेरे साथ मजबूती से खड़े रहने के लिए धन्यवाद. मेरे साथियों और मार्गदर्शकों को इस सफ़र को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद.’

उन्होंने अंत में लिखा- इस अध्याय को समाप्त करते हुए, मेरा दिल कृतज्ञता और प्रेम से भर गया है. क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है, और अब मैं उस खेल को कुछ वापस देने के लिए उत्सुक हूं जिसने मुझे वो बनाया जो मैं हूं।

ये भी पढ़ें: ED summons Shikhar Dhawan: पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को ED ने किया तलब, ऑनलाइट बेटिंग एप मामले में होगी पूछताछ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular