Friday, November 15, 2024
Homeताजा खबरLava Agni 3 5G हुआ लॉन्च, दो डिस्प्ले, 50 MP कैमरा, दमदार...

Lava Agni 3 5G हुआ लॉन्च, दो डिस्प्ले, 50 MP कैमरा, दमदार बैटरी सहित मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

Lava Agni 3 5G भारत में लॉन्च हो गया है. फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें डुअल डिस्प्ले,ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, AMOLED Display के साथ ही Action Key जैसे फीचर्स दिए गए है.फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 8GB तक की रैम मिलती है. बैटरी की बात करें तो फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. Lava Agni 3 को आप Heather Glass और Pristine Glass कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे. आइए आपको बताते हैं इसके कुछ और खास फीचर्स और प्राइस के बारे में.

Lava Agni 3 Price

कंपनी ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. जिसमें 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है. यही मॉडल 66 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 22,999 रुपये में मिलेगा. वहीं इसके 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है. इस मॉडल के साथ आपको चार्जर भी मिलेगा. Amazon पर फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं, प्री-बुकिंग के लिए 499 रुपये देने होंगे. इस फोन की सेल 9 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी.

Lava Agni 3 Specification

फोन MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर पर काम करता है, डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.78 इंच की 1.5K 3D Curved AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200निट्स ब्राइटनेस पर काम करती है. फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा, साथ में 8MP Ultrawide Sensor और 8MP Telephoto कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000 mAh की बैटरी जो 66 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Lava Agni 3 कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, Bluetooth और OTG जैसे विकल्प मिलते हैं. यह मोबाइल NavIC भी सपोर्ट करता है.वहीं पानी व धूल से बचाने के लिए इसे IP64 सर्टिफाइड बनाया गया है.लावा के इस फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो,स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस फीचर हैं. फोन में 8 GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है, लेकिन 8GB वर्चुअल RAM की मदद से RAM को 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments