भारत में दोपहिया वाहनों का बाजार बहुत बड़ा है और हर साल कई तरह की बाइक्स लॉन्च होती हैं.लेकिन ग्राहक ज्यादातर भरोसेमंद और किफायती बाइक्स को खरीदना पसंद करते हैं.आइए आपको बताते हैं कि कौनसी बाइक बनी लोगों की पहली पसंद
हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor):आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 की पहली तिमाही में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) रही है. फरवरी 2024 तक के आंकड़ों को देखें तो सिर्फ 2 महीनों में हीरो स्प्लेंडर की लगभग 2.77 लाख यूनिट्स बिकी. इसकी मजबूती, कम Maintinance और ईंधन की बचत को इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण माना जाता है.
होंडा शाइन (Honda Shine) : दूसरे नंबर पर रही होंडा शाइन भी एक भरोसेमंद और किफायती बाइक मानी जाती है. फरवरी 2024 तक इसकी लगभग 1.42 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं.
बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar): तीसरे नंबर पर रही बजाज पल्सर, पल्सर सीरीज में कई मॉडल मौजूद हैं जो अलग-अलग इंजन क्षमता और कीमतों में आते हैं. फरवरी 2024 तक कुल मिलाकर Bajaj Pulsar की लगभग 1.12 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं.