Saturday, September 13, 2025
HomePush NotificationIndian Man Killed in USA : अमेरिका के डलास में शनिवार को...

Indian Man Killed in USA : अमेरिका के डलास में शनिवार को किया जाएगा भारतीय मूल के व्यक्ति का अंतिम संस्कार

भारतीय मूल के होटल मैनेजर चंद्रमौली 'बॉब' नागमलैय्या की अमेरिका के डलास में सहकर्मी योरडानिस कोबोस-मार्टिनेज ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। उनका अंतिम संस्कार टेक्सास के फ्लावर माउंड में होगा। परिवार की मदद के लिए दो लाख डॉलर से अधिक की धनराशि जुटाई गई है। भारतीय महावाणिज्य दूतावास परिवार को कांसुलर सहायता दे रहा है और मामले की निगरानी कर रहा है।

Indian Man Killed in USA : ह्यूस्टन। भारतीय मूल के होटल मैनेजर चंद्रमौली ‘बॉब’ नागमलैय्या का अंतिम संस्कार उनका परिवार शनिवार अपराह्न दो बजे टेक्सास के फ्लावर माउंड स्थित फ्लावर माउंड फैमिली फ्यूनरल होम में करेगा। चंद्रमौली ‘बॉब’ नागमलैय्या की अमेरिका के डलास में इस सप्ताह हत्या कर दी गई थी।

सिर कलम करके की गई थी चंद्र मौली ‘बॉब’ की हत्या

चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया की हत्या उसके सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज (37) ने चाकू से हमला करके की थी। नागमलैय्या पर हमले की गवाह उनकी पत्नी निशा और 18 वर्षीय बेटे गौरव की मदद के लिए शुरू किए गए चंदा अभियान के तहत करीब दो लाख अमेरिकी डॉलर की धनराशि एकत्र हो चुकी है। इस धनराशि का उपयोग नागमलैय्या के अंतिम संस्कार और गौरव की कॉलेज की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए किया जाएगा।

नागमलैय्या (50) डाउनटाउन सुइट्स नामक होटल में काम कर करते थे। हिंसक आपराधिक इतिहास वाले क्यूबा के नागरिक और नागमलैय्या के सहकर्मी योरडानिस कोबोस-मार्टिनेज (37) ने सिर कलम करके उनकी हत्या कर दी थी। ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास मामले पर नजर रखे हुए है और ‘कांसुलर’ सहायता प्रदान कर रहा है। महावाणिज्य दूत डी सी मंजूनाथ ने कहा कि वाणिज्य दूतावास “परिवार और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है।”

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular