Monday, November 10, 2025
HomeBiharLand For JOB Scam: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले...

Land For JOB Scam: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले लालू परिवार को बड़ी राहत, जमीन के बदले नौकरी घोटाले में कोर्ट ने टाला फैसला, अब इस तारीख को सुनवाई

Land For JOB Scam:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार और अन्य आरोपियों पर आरोप तय करने का फैसला टाल दिया है।

Land For JOB Scam: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनके परिवार के सदस्यों और कई अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय करने पर अपना आदेश 4 दिसंबर तक के लिए टाल दिया है.

4 दिसंबर को होगी मामले पर सुनवाई

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और अन्य के खिलाफ मामले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर एजेंसी द्वारा दायर मामले की सुनवाई कर रहे थे. अब इस मामले पर सुनवाई 4 दिसंबर को होगी, जब अदालत इस बारे में अपना निर्णय सुना सकती है कि आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं या नहीं.

CBI ने आरोप पत्र किया है दाखिल

CBI ने कथित घोटाले के सिलसिले में लालू यादव, उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र के ग्रुप-डी श्रेणी में नियुक्तियां लालू यादव के 2004 से 2009 तक रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान की गईं, जिसके बदले में नियुक्तियों के लिए राजद सुप्रीमो के परिवार या सहयोगियों के नाम पर भूखंड उपहार में दिए गए या हस्तांतरित किए गए.

इससे पहले अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया था

अदालत ने इससे पहले अभियोजन पक्ष तथा बचाव पक्ष की विस्तृत दलीलें सुनने के बाद आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के बारे में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. अभियोजन पक्ष का प्रतिनिधित्व विशेष लोक अभियोजक डी. पी. सिंह ने किया था. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि नियुक्तियां मानदंडों का उल्लंघन करके की गईं तथा लेन-देन में बेनामी संपत्तियां शामिल थीं, जो आपराधिक कदाचार और षड्यंत्र के समान है. आरोपियों ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: घाटी में अधिकतर जगह पर तापमान पहुंचा शून्य से नीचे, पहलगाम रहा सबसे ठंडा, पढ़ें कहां कितना रहा टेम्परेचर ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular