Lalit Modi And Vijay Malya Video: IPL के संस्थापक और पूर्व कमिश्रर ललित मोदी और भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो विजय माल्या के जन्मदिन की पार्टी का है. जिसे ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसमें उन्होंने खुद को और माल्या को सबसे बड़ा भगोड़ा बताया है. इंडियन प्रीमियर लीग के फाउंडर ललित मोदी ने लंदन में बनाए इस वीडियो में वो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हम दो भगोड़े हैं, भारत के सबसे बड़े भगोडे़.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि चलिए इंटरनेट पर फिर से धमाल मचाते हैं. आप लोगों के लिए कुछ खास, अपना दिल जलाओ’. इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि इन्होंने भारत सरकार का मजाक उड़ाया है, वहीं कुछ लोगों ने इसके लिए भारतीय अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है.
ब्रिटेन रह रहे दोनों भगोड़े
मनी लॉन्ड्रिंग और IPL से जुड़ी कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बीच ललित मोदी वर्ष 2010 में भारत छोड़कर लंदन चले गए थे. भारतीय एजेंसियों द्वारा उनके प्रत्यर्पण के कई प्रयास किए गए, लेकिन वह अब तक ब्रिटेन में ही रह रहे हैं. माल्या भारत में किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए ऋणों के संबंध में धोखाधड़ी और धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के आरोपों में वांछित है. वो भी 2016 से ब्रिटेन में ही रह रहे हैं.




