Lakshyaraj Singh Mewar: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह को बुधवार को उनके कुलगुरु डॉ. वागीश कुमार गोस्वामी ने ‘गद्दी’ पर बैठाया. उदयपुर के सिटी पैलेस में मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच यह अनुष्ठान संपन्न हुआ. इसके बाद लक्ष्यराज सिंह ने अपने कुलगुरु समेत सभी संतों-महात्माओं का आशीर्वाद लिया. गद्दी (सिंहासन) की पूजा कर उस पर विराजमान होने के बाद लक्ष्यराज ने श्री एकलिंग नाथ जी को पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने एकलिंगजी मंदिर में व्यक्तिगत रूप से पूजा-अर्चना भी की.
#WATCH | Udaipur, Rajasthan: The coronation of Lakshyaraj Singh Mewar, son of late Arvind Singh Mewar- a member of the erstwhile royal family of Mewar, performed in Udaipur City Palace. pic.twitter.com/vGmKhMHBvs
— ANI (@ANI) April 2, 2025
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कही ये बात
राज्याभिषेक के बाद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा, “मेवाड़ हमेशा सेवा के मार्ग पर चलता रहा है. मुझे मेरे पिता और पूर्वजों की तरह सेवा करने के लिए कहा गया है. मैं अपेक्षाओं के अनुरूप अपने कर्तव्यों का पालन करने का प्रयास करूंगा. मेरे पिता की वजह से ही उदयपुर एक विवाह स्थल के रूप में विकसित हुआ है. मेरा प्रयास होगा कि हमारी आने वाली पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे और अपनी संस्कृति से जुड़ी रहे.”
#WATCH | Udaipur, Rajasthan: After his coronation, Lakshyaraj Singh Mewar says, "Mewar has always walked on the path of service… I have been asked to serve how my father and ancestors have. I will strive to perform my duties as per expectations… My father is the reason why… https://t.co/i0bsRr8RtC pic.twitter.com/9PQvf4xcWm
— ANI (@ANI) April 2, 2025
ओडिशा के उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में हुए शामिल
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ओडिशा के उपमुख्यमंत्री और लक्ष्यराज के ससुर कनक वर्धन सिंह, जाने-माने कवि शैलेश लोढ़ा समेत कई लोग उदयपुर के सिटी पैलेस पहुंचे थे. लक्ष्यराज के पिता अरविंद सिंह मेवाड़ का 16 मार्च को निधन हो गया था.
कुलगुरू ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी बधाई
मेवाड़ कुलगुरु डॉ. वागीश कुमार गोस्वामी ने कहा “यह खुशी की बात है कि भक्ति और शक्ति की धरती उदयपुर पर 77वें श्रीजी मेवाड़ का गद्दी तिलक हुआ. मैं 77वें महाराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को बधाई देना चाहता हूं, आशा करता हूं कि वे धर्म, राष्ट्र और सनातन की रक्षा में अपना योगदान देंगे. मैं सभी को बधाई देता हूं.”
VIDEO | Mewar Kulguru Baghish Kumar Goswami informs, "It is a matter of happiness that on the Udaipur's land of 'bhakti' and 'shakti', 77th Shriji Mewar's 'Gaddi Tilak' happened. I want to congratulate the 77th Maharaj Lakshyaraj Singh Mewar, hope he will contribute in protecting… pic.twitter.com/TQgZBCZ9Rf
— Press Trust of India (@PTI_News) April 2, 2025