Thursday, October 9, 2025
HomePush NotificationLakhimpur Kheri Violence : सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा को दिवाली पर...

Lakhimpur Kheri Violence : सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा को दिवाली पर अपने गृहनगर जाने की अनुमति दी, लेकिन करना होगा इस शर्त पालन

उच्चतम न्यायालय ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के आरोपी और पूर्व मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को 20 अक्टूबर को दिवाली मनाने के लिए अपने गृहनगर जाने की अनुमति दी। अदालत ने शर्त रखी कि समारोह में कोई राजनीतिक व्यक्ति शामिल नहीं होगा। अब तक 23 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं।

Lakhimpur Kheri Violence : नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे और 2021 के लखीमपुर हिंसा मामले के आरोपी आशीष मिश्रा को 20 अक्टूबर को अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिवाली मनाने के लिए अपने गृहनगर जाने की बृहस्पतिवार को अनुमति दे दी। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि पहले की यह शर्त लागू रहेगी कि राजनीतिक कार्यकर्ता या आम जनता किसी भी प्रकार से ऐसे समारोहों से नहीं जुड़ेंगे।

आशीष मिश्रा को दिवाली पर अपने गृहनगर जाने की अनुमति मिली

शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई के संबंध में कहा कि 23 गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है जबकि नौ गवाहों को हटा दिया गया है। उसने उत्तर प्रदेश पुलिस को मामले में जांच की स्थिति रिकॉर्ड में रखने का निर्देश दिया। आशीष मिश्रा की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने दिवाली के लिए उनके मुवक्किल को लखीमपुर जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया और वादा किया कि वह 22 अक्टूबर तक लौट आएंगे। शीर्ष अदालत ने आशीष मिश्रा को मामले की सुनवाई लंबित रहने तक लखीमपुर से बाहर रहने का निर्देश दिया था। उसने 24 मार्च को भी आशीष मिश्रा को रामनवमी के अवसर पर लखीमपुर खीरी में अपने परिवार से मिलने की अनुमति दी थी।

आशिष मिश्रा पर लगा है 8 लोगों की हत्या का आरोप

शीर्ष अदालत ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गवाहों को प्रभावित करने को लेकर आशीष मिश्रा के खिलाफ आरोप सामने आने के बाद राज्य पुलिस से 20 जनवरी को रिपोर्ट मांगी थी। आशीष मिश्रा ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि हर बार जब मामला सूचीबद्ध होता था तो शीर्ष अदालत द्वारा दी गई जमानत रद्द करने के लिए ऐसे दावे किए जाते थे। शीर्ष अदालत ने पिछले साल 22 जुलाई को आशीष मिश्रा को जमानत दे दी थी और दिल्ली एवं लखनऊ में उनकी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में तीन अक्टूबर, 2021 को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के क्षेत्र के दौरे के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। चार किसानों को एक एसयूवी ने कुचल दिया था। इसके बाद गुस्साए किसानों ने एक वाहन चालक और भारतीय जनता पार्टी के दो कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी। निचली अदालत ने दिसंबर 2023 में किसानों की मौत के मामले में आशीष मिश्रा और 12 अन्य के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और अन्य दंडात्मक कानूनों के तहत आरोप तय किए थे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular