Tuesday, December 3, 2024
Homeताजा खबरLahore 1947: सनी देओल की 'लाहौर 1947' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के...

Lahore 1947: सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार, 70 दिन बाद पूरी हुई फिल्म की शूटिंग

नई दिल्ली, सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग हाल ही में पूरी हो गई है.जल्दी पोस्ट प्रोडक्शन का काम कंप्लीट किया जाएगा.बता दें कि सनी देओल की पिछली रिलीज गदर 2 थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. अब सनी लाहौर 1947 के साथ फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं.

लाहौर 1947 की शूटिंग पूरी

फिल्मकार राजकुमार संतोषी के निर्देशन वाली और सनी देओल और प्रीति जिंटा अभिनीत फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग पूरी कर ली गई है. फिल्म में शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्माण आमिर खान ने आमिर खान प्रोडक्शंस के माध्यम से किया है.

70 दिन के व्यस्त कार्यक्रम में पूरी हुई शूटिंग

फिल्म निर्माण से जुड़े एक करीबी सूत्र के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 70 दिन के व्यस्त कार्यक्रम में पूरी हो गई.उन्होंने कहा,”बिना किसी विराम के फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है.जाने-माने अभिनेताओं को फिल्म में अपनी अदाकारी से जादू बिखेरता देखना एक शानदार अनुभव रहा है.सूत्र ने कहा,”मोटे तौर पर फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.राज जी अपने काम से उत्साहित हैं. लाहौर 1947 की कहानी का खुलासा नहीं किया गया है. फिल्म में एआर रहमान का संगीत और जावेद अख्तर के बोल होंगे.

ट्रेन सीक्वेंस भी पूरा

हाल ही में फिल्म को लेकर दिए गए एक अपडेट में मेकर्स ने बताया है कि लाहौर 1947 में एक जबरदस्त ट्रेन सीक्वेंस दिखाया गया है, जो पार्टीशन एरा पर आधारित किसी भी फिल्म में अब तक का सबसे एंबिशियस और डिटेल में फिल्माया गया सीन है.उम्मीद है कि यह फिल्म विजुअल स्टोरी टेलिंग के लिए नए स्टैंडर्ड सेट करेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments