Tuesday, December 24, 2024
HomeCrime Newsकुरुक्षेत्र बना जंग का मैदान, छात्र की हत्या कर आरोपी फरार...

कुरुक्षेत्र बना जंग का मैदान, छात्र की हत्या कर आरोपी फरार…

हरियाणा। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के भगवान परशुराम कॉलेज में 2 समूहों के बीच हुई लड़ाई में स्नातक पाठ्यक्रम बीए के द्वितीय वर्ष के एक छात्र की चाकू घोंपे जाने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को अर्बन एस्टेट के सेक्टर 5 स्थित कॉलेज की कैंटीन में छात्रों के बीच लड़ाई के दौरान हुई।

सदर थानेसर के थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि मृतक शिवम जींद जिले के बरौली गांव का रहने वाला था। वह अपने दोस्तों के साथ कॉलेज की कैंटीन में था कि तभी वहां छात्रों का दूसरा समूह आ गया। उनमें से कुछ लोगों ने शिवम के एक साथी को अपशब्द कहें। जब शिवम ने इसका विरोध किया तो झगड़ा बढ़ गया और एक आरोपी ने कथित तौर पर उस पर चाकू से वार कर दिया।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी एक दोपहिया वाहन पर फरार हो गए जबकि शिवम को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments