Thursday, April 3, 2025
Homeताजा खबरKunal Kamra: 'आपको हुई असुविधा के लिए मुझे गहरा खेद है', कॉमेडियन...

Kunal Kamra: ‘आपको हुई असुविधा के लिए मुझे गहरा खेद है’, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शो अटैंड करने वाले शख्स से मांगी माफी, दिया ये जबरदस्त ऑफर

Kunal Kamra Apologises to Audience: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो नया भारत में शामिल होने वाले एक दर्शक से माफी मांगी, जिसे कथित तौर पर पुलिस ने गवाह के रूप में नोटिस भेजा था। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने प्रभावित व्यक्ति को भारत में कहीं भी मुफ्त छुट्टी का ऑफर भी दिया।

Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को अपने उन प्रशंसकों से माफी मांगी, जिन्हें खार में एक होटल के स्टूडियो में आयोजित उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कथित तौर पर नोटिस जारी किया गया है. ‘नया भारत’ कार्यक्रम में कामरा ने शिवसेना में विभाजन को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था और उन्हें ‘गद्दार’ कहा था, जिसे लेकर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है और उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. पुलिस के मुताबिक, कामरा के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले एक बैंक कर्मचारी को स्टैंड-अप कॉमेडियन के खिलाफ दर्ज एक मामले में गवाह के रूप में तलब किया गया है.

कुणाल ने सोशल पोस्ट में कही ये बात

कामरा ने ‘एक्स’ पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की, जिसमें कहा गया है कि पुलिस से नोटिस मिलने के बाद ‘नया भारत’ कार्यक्रम में शामिल हुए नवी मुंबई के एक बैंक कर्मी को अपनी यात्रा अधूरी छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा.

उन्होंने लिखा, ”मेरे शो में शामिल होने से आपको हुई असुविधा के लिए मुझे गहरा खेद है. कृपया मुझे ईमेल करें, ताकि मैं भारत में आपकी इच्छानुसार कहीं भी आपकी अगली छुट्टियों का कार्यक्रम निर्धारित कर सकूं.” पुलिस ने मंगलवार को इन खबरों का खंडन किया था कि शो में हिस्सा लेने वाले दर्शकों को उनके बयान दर्ज करने के लिए समन भेजा गया है.

कामरा का माफी मांगने से इनकार

कामरा ने अपने ‘नया भारत’ कार्यक्रम में की गई टिप्पणियों के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है. यूट्यूब पर कार्यक्रम से जुड़ा 45 मिनट का वीडियो प्रसारित किया गया है, जिसे 1.2 करोड़ से ज्यादा ‘व्यू’ मिल चुके हैं.

मुंबई पुलिस पेश होने के लिए जारी कर चुकी 3 समन

बता दें कि मुंबई पुलिस ने कामरा को 5 अप्रैल को इस मामले के सिलसिले में उसके सामने पेश होने के लिए मंगलवार को तीसरा समन जारी किया. उन्हें पहले भी दो बार तलब किया गया था, लेकिन वह पुलिस के समक्ष पेशी में नाकाम रहे. मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े कामरा फिलहाल तमिलनाडु में रहते हैं.

इस खबर को भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच Yashasvi Jaiswal का बड़ा फैसला, छोड़ा पुरानी टीम का साथ, अब इस टीम के लिए करेंगे कप्तानी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments