जयपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक रोल्स-रॉयस फैंटम कार एक तेल टैंकर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार पलट गई और उसमें तुरंत आग लग गई। इस भीषण टक्कर में टैंकर में सवार एक व्यक्ति सहित कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक और उसके सहायक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में राजस्थान के बिजनेस टायकून कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू भी शामिल है। वे किसी कार्यक्रम के लिए जयपुर आ रहे थे। विकास मालू को गंभीर चोटें आई हैं। सूत्रों के अनुसार, टक्कर के वक्त रोल्स-रॉयस कार 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से चल रही थी और ये हादसा 22 अगस्त को हुआ था।
टैंकर चालक, सहायक की मौत
रामप्रीत और कुलदीप ने एनएचएआई से जुड़ी एक कंपनी के लिए टैंकर चलाते थे। कट दूर होने के कारण ड्राइवर टैंकर को विपरीत दिशा में चला रहा था। तभी टैंकर और सोहना रोड की ओर से आ रही गाड़ी में टक्कर हो गई। हादसे में कुलदीप के बेटे अशोक कुमार और रामप्रीत के बेटे रामराज की मौत हो गई। एक अन्य यात्री शिवकुमार को गंभीर चोटें आईं।
11 करोड़ की कार भी नहीं बचा पाई विकास मालू को, गंभीर घायल
जयपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक हादसे में बिजनेस टायकून कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू गंभीर घायल हो गए। हादसे के वक्त मालू 11 करोड़ की कार रोल्स-रॉयस फैंटम में थे। 11 करोड़ रुपए की लग्जरी कार भी उन्हें घायल होने से नहीं बचा सकी। आपकों बता दें कि इस लग्जरी कार में सुरक्षा की दृष्टि से कई फीचर्स जोड़े गए है। गाड़ी में 8 गियर दिए गए हैं, जिसे बेहतर कंट्रोल के लिए सैटेलाइट-ट्रांसमिशन की मदद हासिल है। कंपनी ने इस गाड़ी के डिजाइन में ‘कटिंग एज’ तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस गाड़ी मे एल्युमिनियम का शानदार इस्तेमाल किया गया है। ड्राइवर की मदद के लिए इसमें ‘मैजिक कार्पेट राइड’ फीचर भी दिया गया है, जिससे मालिक अपने हिसाब से डिजाइन में बदलाव कर सकते हैं। इस गाड़ी को सुरक्षा के नजरिए से भी काफी मजबूत बनाया गया है।