Kritika Kamra Upcoming Film: एक्ट्रेस कृतिका कामरा ‘पीपली लाइव’ से मशहूर अनुषा रिजवी द्वारा निर्देशत एक आगामी वुमन सेंट्रिक ड्रामा में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. कृतिका के अलावा फिल्म में शीबा चड्ढा और श्रेया धनवंतरी भी काम करेंगी. इस फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है
दिल्ली की जीवंत पृष्ठभूमि पर आधारित है कहानी
कृतिका की आगामी फिल्म की कहानी दिल्ली की जीवंत पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह फिल्म एक मार्मिक मानवीय कहानी को उजागर करती है जो अपनी नायिकाओं की ताकत और दृढ़ता को दर्शाती है.
जियो स्टूडियोज के एक प्रतिनिधि ने कहा कि वे इस फिल्म के लिए इतनी प्रतिभाशाली टीम को एक साथ लाने को लेकर उत्साहित हैं. कहानी प्रभावशाली और समय के अनुरूप है, और हमें विश्वास है कि यह दर्शकों पर गहरा असर करेगी.’ फिल्म की शूटिंग अप्रैल के पहले सप्ताह में राजधानी में शुरू हो चुकी है.
कृतिका इन फिल्मों का रह चुकीं हिस्सा
कृतिका कामरा इससे पहले ‘भीड़’, ‘बंबई मेरी जान’, और ‘ग्यारह ग्यारह’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. कृतिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उन्होंने ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ जैसे टीवी शो में लीड रोल किया. उनके फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म मित्रों से हुई.