Saturday, August 16, 2025
HomePush NotificationKrishna Janmashtami : इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव को लेकर दिल्ली पुलिस...

Krishna Janmashtami : इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव को लेकर दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया

दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 17 अगस्त तक दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू किए हैं। श्रद्धालुओं से मेट्रो व सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की गई है।

Krishna Janmashtami : नई दिल्ली। दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस ने शनिवार के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है जिसमें दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सड़कें बंद करने, मार्ग परिवर्तन और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाए जाने की जानकारी दी गई है। परामर्श के अनुसार, कैप्टन गौर मार्ग और संत नगर लाल बत्ती के बीच राजा धीर सेन मार्ग पर उत्सव के दौरान लोग पैदल ही आ-जा सकेंगे। वाहन चालकों को कैप्टन गौड़ मार्ग, आउटर रिंग रोड, महात्मा गांधी मार्ग और लाला लाजपत राय मार्ग जैसे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

यातायात पुलिस ने भीड़भाड़ से बचने के लिए श्रद्धालुओं से सार्वजनिक परिवहन, विशेष रूप से दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है।मेट्रो से आने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे एनएसआईसी ओखला मेट्रो स्टेशन पर उतरें और कैप्टन गौड़ मार्ग होते हुए मंदिर पहुंचें। लोगों को यह भी सलाह दी गई है कि वे पहले से अपनी यात्रा की योजना बनाएं और रास्ते में लगे संकेतों व यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस ने शनिवार सुबह आठ बजे से 17 अगस्त देर रात दो बजे तक के लिए विशेष व्यवस्था की है और प्रतिबंध लगाए हैं। इस दौरान प्रमुख मार्गों पर भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

महात्मा गांधी मार्ग से कैप्टन गौड़ मार्ग रिंग रोड चौराहे की तरफ जाने वाले वाहनों को आश्रम या मूलचंद की ओर मोड़ा जाएगा। आउटर रिंग रोड से कैप्टन गौड़ मार्ग आउटर रिंग रोड चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों का मार्ग मोदी मिल फ्लाईओवर की ओर मोड़ा जाएगा। इसी प्रकार, पारस चौक पर आउटर रिंग रोड से आने वाले वाहनों को मोदी मिल फ्लाईओवर या चिराग दिल्ली की ओर मोड़ दिया जाएगा, जबकि बीआरटी सेंट्रल स्कूल फ्लाईओवर से आने वाले वाहनों को चिराग दिल्ली की ओर मोड़ा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह व्यवस्था जनता की सुरक्षा और वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने की गई है, क्योंकि मंदिर में आयोजित होने वाले उत्सव में हजारों श्रद्धालुओं के साथ-साथ विशिष्ट अतिथियों के आने की भी संभावना है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने 17 अगस्त को रोहिणी में आयोजित होने वाले एक विशेष कार्यक्रम के संबंध में यातायात परिवर्तन और मार्ग प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए परामर्श जारी किया है। परामर्श के अनुसार, इस आयोजन के दौरान वाहनों की सुचारू आवाजाही और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, विशेष रूप से भगवान महावीर रोड, बवाना रोड, कंझावला रोड, कंझावला लिंक रोड और बादशाह दहिया मार्ग के आसपास कई सड़कें बंद रहेंगी या प्रवेश पर प्रतिबंधित रहेगा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular