Friday, July 18, 2025
HomeजयपुरKotputli Borewell Accident Update: बोरवेल में फंसी चेतना को 65 घंटे बाद...

Kotputli Borewell Accident Update: बोरवेल में फंसी चेतना को 65 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका बाहर, 160 फीट तक खुदाई पूरी, जानें अपडेट

कोटपूतली में बोरवेल में फंसी चेतना को 65 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक बोरवेल से बाहर निकाला जा सका है. बच्ची को बाहर निकालने के लिए SDRF और NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. अब तक 160 फीट तक खुदाई की जा चुकी है. लेकिन 170 फीट खुदाई की जरूरत है. खुदाई के पाइलिंग मशीन की मदद ली जा रही है.

160 फीट तक खुदाई पूरी

NDRF टीम प्रभारी योगेश कुमार मीना ने बताया, “अभी खुदाई जारी है. हमने 160 फीट तक खुदाई कर ली है. 170 फीट तक खुदाई करने की जरूरत है. हमें उम्मीद है कि आज हम इस ऑपरेशन पूरा कर लेंगे.” वहीं उत्तराखंड से मदद के लिए पहुंची रेटमाइनर्स की टीम, रैट माइनर्स बोरवेल तक हॉरिजोन्टल खुदाई कर सुरंग बना रहे हैं.

CCTV में नजर नहीं आ रही बच्ची की हरकत

बोरवेल में बच्ची का मूवमेंट देखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लटकाए गए थे. जिसमें बच्ची का मूवमेंट दिख रहा था और रोते हुए भी सुनाई दे रही थी. लेकिन अब सीसीटीवी में बच्ची का कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है. ना ही रोने की आवाज सुनाई दे रही है.

कैसे हुआ था हादसा ?

कोटपूतली जिले के सरूंड थाना क्षेत्र में कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी नामक व्यक्ति के खेत में उसकी साढ़े 3 साल की बच्ची चेतना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे फिसलकर बोरवेल में गिर गई थी. मंगलवार तक बच्ची को देसी जुगाड़ के सहारे बाहर निकालने के कोशिश की गई. जो नाकाम साबित हुई. इसके बाद मशीनों की मदद ली गई.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular