कोटपूतली में बोरवेल में फंसी चेतना को 65 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक बोरवेल से बाहर निकाला जा सका है. बच्ची को बाहर निकालने के लिए SDRF और NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. अब तक 160 फीट तक खुदाई की जा चुकी है. लेकिन 170 फीट खुदाई की जरूरत है. खुदाई के पाइलिंग मशीन की मदद ली जा रही है.
160 फीट तक खुदाई पूरी
NDRF टीम प्रभारी योगेश कुमार मीना ने बताया, “अभी खुदाई जारी है. हमने 160 फीट तक खुदाई कर ली है. 170 फीट तक खुदाई करने की जरूरत है. हमें उम्मीद है कि आज हम इस ऑपरेशन पूरा कर लेंगे.” वहीं उत्तराखंड से मदद के लिए पहुंची रेटमाइनर्स की टीम, रैट माइनर्स बोरवेल तक हॉरिजोन्टल खुदाई कर सुरंग बना रहे हैं.
CCTV में नजर नहीं आ रही बच्ची की हरकत
बोरवेल में बच्ची का मूवमेंट देखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लटकाए गए थे. जिसमें बच्ची का मूवमेंट दिख रहा था और रोते हुए भी सुनाई दे रही थी. लेकिन अब सीसीटीवी में बच्ची का कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है. ना ही रोने की आवाज सुनाई दे रही है.
कैसे हुआ था हादसा ?
कोटपूतली जिले के सरूंड थाना क्षेत्र में कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी नामक व्यक्ति के खेत में उसकी साढ़े 3 साल की बच्ची चेतना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे फिसलकर बोरवेल में गिर गई थी. मंगलवार तक बच्ची को देसी जुगाड़ के सहारे बाहर निकालने के कोशिश की गई. जो नाकाम साबित हुई. इसके बाद मशीनों की मदद ली गई.