Saturday, August 16, 2025
HomePush NotificationThe Bengal Files : कोलकाता पुलिस ने विवादास्पद फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’...

The Bengal Files : कोलकाता पुलिस ने विवादास्पद फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर को जारी किये जाने से ‘रोका’

कोलकाता पुलिस ने शनिवार को निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर जारी होने से रोक दिया। यह फिल्म 1946 के कलकत्ता दंगों और अविभाजित बंगाल की सांप्रदायिक हिंसा पर आधारित है। अग्निहोत्री ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया, जबकि सेंसर बोर्ड और हाईकोर्ट से फिल्म को अनुमति मिल चुकी है। फिल्म 5 सितंबर को रिलीज़ होगी।

The Bengal Files : कोलकाता पुलिस ने 1946 के कलकत्ता दंगों पर आधारित विवादास्पद फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर शनिवार को जारी किये जाने से रोक दिया। इसके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने यह दावा किया। फिल्म का ट्रेलर दोपहर में महानगर के एक पांच सितारा होटल में जारी किया जाना था।

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अग्निहोत्री ने हालांकि आरोप लगाया कि यह लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है, क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी दे दी थी और “कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस पर लगे प्रतिबंध पर स्थगन आदेश दे दिया था।”

‘द बंगाल फाइल्स’ 1940 के दशक के दौरान अविभाजित बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर आधारित है। यह फिल्म पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular