मुंबई। बुधवार देर रात अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि खान (54) को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना उनके बांद्रा स्थित आवास पर रात करीब 2.30 बजे घटी.
पिता से मिलने पहुंचे सारा अली और बेटा इब्राहिम
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनके पिता और अभिनेता सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में घुसपैठिए द्वारा हमला किए जाने के बाद भर्ती कराया गया है.
#WATCH मुंबई: सारा अली खान और इब्राहिम अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनके पिता और अभिनेता सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में घुसपैठिए द्वारा हमला किए जाने के बाद भर्ती कराया गया है। pic.twitter.com/htQvz22qLW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2025
लीलावती अस्पताल से हेल्थ को लेकर आया अपडेट
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने एक बयान में कहा कि खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया और उन्हें तड़के 3.30 बजे अस्पताल लाया गया. सैफ पर चाकू से 6 वार किए गए. उनके दो घाव गहरे हैं जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.” सर्जरी अभी जारी है. उन्हें 6 चोट आई हैं, जिनमें से 2 मामूली और 2 गहरी हैं. उन्होंने कहा कि अभिनेता के बाएं हाथ की कलाई पर एक गहरा घाव है और इसके लिए प्लास्टिक सर्जन की जरूरत है.
सैफ अली खान को लेकर दिया गया ये अपडेट
सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर की टीम ने एक बयान में कहा, ”सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के घर में कल रात चोरी की कोशिश की गई. सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं. परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं.बयान में कहा गया, ‘‘हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकल न लगाएं. पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है. आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद.”
चोरी का किया गया था प्रयास
सैफ अली खान के जनसंपर्क प्रतिनिधि ने भी बयान में कहा कि उनके आवास पर चोरी का प्रयास किया गया था. वह फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी की जा रही है. हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं. यह पुलिस का मामला है और हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे.”
#WATCH | Mumbai | Actor Saif Ali Khan is receiving treatment in Lilavati Hospital And Research Centre after he sustained minor injuries following a scuffle with an intruder who entered his residence late last night
— ANI (@ANI) January 16, 2025
Visuals from outside the hospital pic.twitter.com/VQIVKQaf7h
सैफ अली खान की हालत खतरे से बाहर
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और दोनों के बीच हाथापाई हुई. घटना के समय अभिनेता के कुछ परिजन घर में मौजूद थे. चाकू से किए गए हमले में सैफ अली खान घायल हो गए. उन्हें घायल अवस्था में बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस ने मामले में जांच की शुरू
यह पूछे जाने पर कि क्या अभिनेता के घर में हमलावर ने लूटपाट का प्रयास किया था, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विस्तृत जानकारी नहीं दी और कहा कि मामले की जांच की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
इस खबर को भी पढ़ें: ISRO SpaDex Mission: इसरो ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, दो उपग्रहों को जोड़ने में हासिल की सफलता