KKR vs GT, IPL 2025: मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस के खिलाफ सोमवार को यहां होने वाले मैच में अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. कोलकाता की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रन पर आउट हो गई थी. उसका टीम प्रबंधन बल्लेबाजों की इस खराब प्रदर्शन से निश्चित रूप से चिंता में होगा.
KKR के पूर्व सहायक कोच की वापसी
कोलकाता ने हालांकि अपने पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर को फिर से अपने टीम प्रबंधन से जोड़ा है. नायर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल में राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच पद से हटा दिया था. कोलकाता ने इसके तुरंत बाद उन्हें अपनी टीम से जोड़ दिया था. केकेआर के पूर्व सहायक कोच नायर की घर वापसी से निश्चित रूप से टीम को प्रोत्साहन मिलेगा, जिसके वर्तमान में 7 मैचों में 6 अंक हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उसे अपने शेष 7 मैचों में से कम से कम 5 मैच जीतने की जरूरत है.
KKR में इन खिलाड़ियों पर बल्लेबाजी का दारोमदार
नायर ने पहले ही उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर और रमनदीप सिंह जैसे बल्लेबाजों के साथ काम करना शुरू कर दिया है जो इस सत्र की दो कमजोर कड़ी हैं. इस सत्र में 23.75 करोड़ रुपये के साथ टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी अय्यर ने 24.20 की औसत से केवल 121 रन बनाए हैं, जबकि रमनदीप 6 पारियों में सिर्फ 29 रन ही बना पाए हैं. आंद्रे रसेल के नाम 5 पारियों में सिर्फ 34 रन दर्ज हैं, जबकि रिंकू सिंह ने 38.66 की औसत से 116 रन बनाए हैं. बल्लेबाजों में केवल कप्तान अजिंक्य रहाणे (221 रन, 2 अर्द्धशतक) और युवा अंगकृष रघुवंशी (170 रन) ने ही अच्छा प्रदर्शन किया है. शीर्ष क्रम में क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण ने कुछ मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है लेकिन उनके प्रदर्शन में ही निरंतरता का अभाव है.
मैच के लिए तैयार की गई 2 पिचें
इस मैच के लिए दो पिचें तैयार की गई हैं और एक में घास की अतिरिक्त परत है जिसे काटा नहीं गया है. पिच को लेकर फैसला टीम की रणनीति पर आधारित होगा. कोलकाता का टीम प्रबंधन पहले भी पिच को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुका है क्योंकि टीम को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिल रहा है.
गुजरात टाइटंस का अब तक का प्रदर्शन रहा अच्छा
शुभमन गिल की अगुवाई वाले गुजरात टाइटंस ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. इस सत्र में उसे अभी तक केवल 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिनमें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (14 विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर (11 विकेट) ने उसकी जीत में अहम भूमिका निभाई है. बल्लेबाजी विभाग में सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन (365 रन) ऑरेंज कैप धारक निकोलस पूरन से सिर्फ 3 रन पीछे हैं, जबकि जोस बटलर (315 रन, औसत 63.00) नंबर 3 पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
KKR vs GT का हेड टू हेड रिकॉर्ड
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी नजर आता है. अब तक दोनों टीमों के बीच केवल 4 मुकाबले ही खेले गए हैं. जिसमें से 2 में गुजरात को जीत मिली है. वहीं एक बार कोलकाता जीतने में कामयाब रही है. एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था. इस तरह आंकड़ों के लिहाज से गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी नजर आता है.
टीम इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकरिया।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत।
मैच का समय: शाम 7:30 बजे शुरू होगा।