Monday, December 15, 2025
HomePush Notification'हम राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं, दुश्मन नहीं', 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' नारे पर...

‘हम राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं, दुश्मन नहीं’, ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ नारे पर किरेन रिजिजू ने की मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से माफी की मांग

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस की रैली में कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को कथित धमकी देना लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम की ‘कब्र खोदने’ जैसी धमकी दी गई और इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व विपक्ष के नेता राहुल गांधी से सार्वजनिक माफी की मांग की।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कथित रूप से दी गई धमकी के लिए माफी मांगनी चाहिए.

पीएम मोदी को धमकी देना लोकतंत्र की दुर्भाग्यपूर्ण घटना: रिजिजू

रिजिजू ने बुलाई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को हुई कांग्रेस की रैली के दौरान पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने ‘प्रधानमंत्री की कब्र खोदने की धमकी दी’. उन्होंने इसे भारतीय लोकतंत्र में घटित हुई सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना बताया.

रिजिजू ने की माफी मांगने की मांग

केंद्रीय मंत्री ने माफी की मांग करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री को धमकी दिए जाने के लिए माफी मांगनी चाहिए. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की कब्र खोदने की सार्वजनिक तौर पर धमकी दी.’

‘हम राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं, दुश्मन नहीं’

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता एवं नेता राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं, दुश्मन नहीं. उन्होंने कहा, ‘हम अलग-अलग विचारधाराओं का प्रचार करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के सपने के अनुरूप विकसित भारत के लिए मिलकर काम करते हैं.’

बता दें कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने कथित चुनावी अनियमितताओं के मुद्दे पर अपना अभियान तेज करते हुए रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ रैली में भाजपा और निर्वाचन आयुक्तों पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘वोट चोरी सत्तारूढ़ पार्टी के DNA में है और उसके नेता गद्दार’’ हैं, जो लोगों के मतदान के अधिकार छीनने की साजिश रच रहे हैं और उन्हें सत्ता से हटाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Lionel Messi Delhi Visit: लियोनेल मेसी का आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इवेंट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, इन रास्तों पर जाने से बचें

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular