Monday, December 23, 2024
Homeताजा खबरकिंग खान की 'जवान' ने पहले वीकेंड में कमाए 520.79 करोड़...

किंग खान की ‘जवान’ ने पहले वीकेंड में कमाए 520.79 करोड़…

मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 520.79 करोड़ रुपये कमाए हैं। तमिल फिल्मकार एटली द्वारा निर्देशित फिल्म गत गुरुवार को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की गई थी। फिल्म में खान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं और दीपिका पादुकोण की संक्षिप्त भूमिका है।

‘जवान’ के निर्माण में शामिल प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की जानकारी सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की। पोस्ट में लिखा गया है बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए दुनियाभर में कमाए 520.79 करोड़ रुपये। यह वीकेंड में अबतक की सबसे ज्यादा कमाई है। निर्माताओं के अनुसार, एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ ने पहले दिन 129.6 करोड़ रुपये कमाए थे जो हिंदी सिनेमा की दुनियाभर में पहले दिन इतनी कमाई करने वाली पहली फिल्म है। फिल्म ने दूसरे दिन 110.87 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 144.22 करोड़ रुपये और चौथे दिन 136.1 करोड़ रुपये कमाए।

‘जवान’ एक पिता-पुत्र की कहानी पर आधारित फिल्म है जिसका मुख्य किरदार (खान) विभिन्न समाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर प्रकाश डालता है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा के साथ-साथ संजय दत्त की भी अतिथि भूमिका है। फिल्म कारोबार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा कि इस हिंदी फिल्म ने सबसे तेजी से भारत में 250 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को छुआ है। उन्होंने एक्स पर कहा ‘जवान’ ने सबसे तेजी से 250 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूकर ‘पठान’, ‘गदर 2’, ‘केजीएफ 2 (हिंदी)’ और ‘बाहुबली 2 (हिंदी)’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ की पेशकश ‘जवान’ की निर्माता गौरी खान और सह-निर्माता गौरव वर्मा हैं।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments