Kiara Advani-Sidharth Malhotra Baby Girl: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने शुक्रवार को अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है. इसी के साथ नन्ही परी का नाम भी रिवील किया है. कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि बेटी का नाम ‘सरायाह’ रखा है.
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया नाम
सिद्धार्थ और कियारा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बेटी की तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें नन्ही परी के पैर दिखाई दे रहे है. बच्ची ने सफेद रंग के मोजे पहने हुए हैं. और कपल ने बेटी के पैरों को प्यार से थामा हुआ है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी प्रार्थनाओं से हमारी बाहों तक, हमें प्राप्त दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी सरायाह मल्होत्रा.’
सरायाह नाम का क्या है अर्थ
सरायाह नाम के कई अर्थ हो सकते हैं. अरबी में नाम का अर्थ राजकुमारी होता है. वहीं हिब्रू में भी नाम का अर्थ ‘राजकुमारी’ ही होता है. अगर कपल ने बेटी का नाम इसी कनेक्शन से चुना है, तो नन्ही परी के नाम का अर्थ राजकुमारी है.
कपल की 2023 में हुई थी शादी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी. दोनों ने पहली बार फिल्म ‘शेरशाह’ (2021) में साथ में काम किया था. कियारा आडवाणी को आखिरी बार ‘वॉर 2’ में देखा गया था. वहीं सिद्धार्थ ‘परम सुंदरी’ में फिल्म जान्हवी कपूर के साथ नजर आए थे.




