Sunday, May 4, 2025
HomePush NotificationKia Clavis से लेकर Tata Altroz facelift तक, मई 2025 में लॉन्च...

Kia Clavis से लेकर Tata Altroz facelift तक, मई 2025 में लॉन्च होंगी कई धांसू कारें

Upcoming Cars in India: भारतीय ऑटोमोटिव बाजार 2025 की शुरुआत से ही ऊर्जा से भरा रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह भारत मोबिलिटी एक्सपो और कई उल्लेखनीय कार लॉन्च हैं. अब मई 2025 में भी वोक्सवैगन, किआ और एमजी समेत कई प्रमुख कार निर्माता कंपनियां कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं. आइए हम आपको बताते हैं उन कारों के बारे में जो मई 2025 में लॉन्च हो सकती है.

किआ क्लैविस(Kia Clavis)

किआ ने पुष्टि की है कि कैरेंस के नए वर्जन का नाम क्लैविस होगा. जिसकी लॉन्चिंग 8 मई 2025 को की जाएगी. इस नई MPV में एल आकार के एलईडी डीआरएल, तीन पॉड हेडलाइट्स, नए डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर के साथ-साथ नया अलॉय व्हील डिजाइन भी देखने को मिलेगा. जो इसे मौजूदा कैरेंस से अलग बनाता है. इसमे वेंटिलेटेड पिछली सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा समेत बहुत कुछ देखने को मिल सकता है.

वोक्सवैगन गोल्फ GTi

नई गोल्फ GTi को पूरी तरह से निर्मित इकाई के रूप में आयात किया जाएगा, जिसका सीधा मतलब है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा होने वाली है. शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि इसकी कीमत 50 लाख(एक्स शोरूम) से ज्यादा हो सकती है. हुड के नीचे, हैचबैक में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 265 hp की पावर और 370 Nm का टार्क जनरेट करेगा. 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिए पावर को आगे के पहियों में भेजा जाएगा.

Image Credit source: Volkswagen

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 22 मई को लॉन्च हो सकती है. 2020 में लॉन्च होने के बाद से यह टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक का पहला फेसलिफ्ट होगा. कार के बाहरी हिस्से में बंपर, नए एलॉय व्हील और नए फीचर्स जैसे छोटे मोटे बदलाव किए जाएंगे. केबिन में नए स्टीयरिंग व्हील और एक नया इंटीरियर कलर स्कीम मिलने की उम्मीद है. इस हैचबैक को कई पावरट्रेन में पेश किया जाएगा. CNG,नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल। मार्केट में यह केवल एक मात्र हैचबैक है जो डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है.

एमजी विंडसर ईवी

MG विंडसर EV को बड़ी बैटरी के साथ अपडेट करने जा रही है जो लंबी ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी. Windsor EV को सितंबर 2024 में 38 kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया था. लेकिन मार्केट की डिमांड के चलते इसमें बड़ा बैटरी पैक मिलेगा. उम्मीद है कि इस EV में 50.6 kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है. जिससे इसकी रेंज में सुधार होगा. उम्मीद है कि एमजी फ्रंट व्हील ड्राइव पीएमएस मोटर का इस्तेमाल जारी रखेगा, जो 134 bhp की पावर और 200 एनएम का टार्क जनरेट करता है, जिसकी अधिकतम गति 170 किमी प्रति घंटा है.

Image Source: Morris Garages India
Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular