Wednesday, July 3, 2024
Homeदिल्लीमिशन 2024 से पहले विधानसभा का किला फतह करेगी खरगे की नई...

मिशन 2024 से पहले विधानसभा का किला फतह करेगी खरगे की नई टीम, जारी की CWC टीम की लिस्ट, देखें यहां…

मिशन 2024 से पहले विधानसभा का किला फतह करेगीं खरगे की नई CWC, खरगे ने जारी की CWC की नई टीम की लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट…

दिल्ली। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान किया. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 39 मेंबर्स को शामिल किया गया है. इस कमेटी में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी शामिल हैं. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी कमेटी में बरकरार रखा गया है। इस लिस्ट की खास बात यह है कि खड़गे ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को भी इस कमेटी में जगह दी है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर लिस्ट में कांग्रेस कार्य समिति में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और नौ विशेष आमंत्रित सदस्य को शामिल किया गया हैं.

कांग्रेस की सुप्रीम बॉडी से गहलोत गायब, सचिन पायलट शामिल…

जहां तीन साल बाद सचिन पायलट को CWC मेंबर बनाया है. वही सीएम अशोक गहलोत को इस लिस्ट में लगह नही मिली हैं. कांग्रेस की इस सुप्रीम बॉडी में राजस्थान से 6 नेताओं को शामिल किया गया हैं. सीएम अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस राज वाले किसी सीएम को सीडब्ल्यूसी में शामिल नहीं किया गया हैं. वहीं उदयपुर के पूर्व सांसद  रघुवीर मीणा की जगह आदिवासी बेल्ट से जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय को सीडब्ल्यूसी में लिया गया है. मालवीय को आदिवासी बेल्ट में जनाधार वाला नेता माना जाता है. सचिन पायलट को तीन साल से ज्यादा समय बाद संगठन में पद मिलने से पायलट कैंप में खुशी की लहर हैं. जुलाई 2020 में मानेसर कांड़  के बाद पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेशाध्यक्ष से हटा दिया था. इसके बाद से पायलट को कोई भी पद नहीं मिला था. पायलट को जिम्मेदारी मिलने के बाद अब उन्हें लेकर चल रहे कयासों पर विराम लग गया है. इससे पहले राजनीतिक गलियारों में पायलट को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाने और राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की चर्चाएं थीं. फिलहाल  पायलट को कांग्रेस की सुप्रीम बॉडी में पद मिलने से यह जाहिर होता है कि हाईकमान ने उन्हें अहमियत देता है. साल के अंत में होने वालें विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पायलट को अहम जिम्मेदारी दी गई है.

अध्यक्ष खड़गे द्वारा रविवार को घोषित कमेटी में कुल 84 नाम हैं. इन नामों में CWC मेंबर, स्थायी आमंत्रित, महासचिव, विशेष आमंत्रित और प्रभारियों के नाम शामिल हैं। राजस्थान से इस कमेटी में सचिन पायलट का नाम भी शामिल किया गया हैं. वहीं  उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर मीणा को सीडब्ल्यूसी सदस्यों की सूची से बाहर का रास्ता दिखाया गया हैं. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री भवंर जितेंद्र सिंह अलवर, बांसवाड़ा ने विधायक  महेंद्रजीत मालवीय, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी, को CWC के सदस्यों के रुप में शामिल किया गया हैं.

वहीं देखा जाए तो  इस टीम में कई युवा चेहरों को भी जगह मिली है, जिनमें राहुल गांधी के अलावा सचिन पायलट, चरणजीत सिंह चन्नी, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, गौरव गोगोई और रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कई नाम शामिल हैं. इसके अलावा यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री एके एंटनी को भी खड़गे की टीम में जगह दी गई है. हाल ही में उनके बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हुए थे, जिन्हें बीजेपी ने अपनी राष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया है. 

नाराज नेताओं को भी मिली जगह
CWC की नई लिट में उन नेताओं को भी जगह मिली है, जो कभी कांग्रेस से नाराज थे. अपनी नाराजगी के कारण इन लोगों ने जी-23 गुट बना लिया था. इन नेताओं में आनंद शर्मा और शशि थरूर जैसे नेता भी शामिल थे, जो अब सीडब्लूसी का हिस्सा बन चुके हैं.

खड़गे की टीम में किसे मिली जगह?  

1- मल्लिकार्जुन खड़गे
2- सोनिया गांधी
3- डॉ. मनमोहन सिंह
4- राहुल गांधी
5- अधीर रंजन चौधरी
6- एके एंटनी
7- अम्बिका सोनी
8- मीरा कुमार
9- दिग्विजय सिंह
10- पी चिदंबरम
11- तारिक अनवर
12- ललथनहवला 
13- मुकुल वासनिक
14- आनंद शर्मा
15- अशोकराव चव्हाण
16- अजय माकन
17- चरणजीत सिंह चन्नी
18- प्रियंका गांधी वाड्रा
19- कुमारी शैलजा
20- गईखंगम गंगमई
21- एन रघुवीरा रेड्डी
22- शशि थरूर
23- ताम्रध्वज साहू
24- अभिषेक मनु सिंघवी
25- सलमान खुर्शीद
26- जयराम रमेश
27- जितेंद्र सिंह 

28- रणदीप सिंह सुरजेवाला
29- सचिन पायलट
30- दीपक बाबरिया
31- जगदीश ठाकोर
32- जीए मीर
33- अविनाश पांडे
34- दीपा दास मुंशी
35- महेंद्रजीत सिंह मालवीया
36- गौरव गोगोई
37- सैयद नसीर हुसैन
38- कमलेश्वर पटेल
39- केसी वेणुगोपाल

स्थायी आमंत्रित सदस्य 

1- वीरप्पा मोइली
2- हरीश रावत
3- पवन कुमार बंसल
4- मोहन प्रकाश
5- रमेश चेन्निथाला
6- बीके हरिप्रसाद
7- प्रतिभा सिंह
8- मनीष तिवारी
9- तारिक हमीद कर्रा
10- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
11- गिरीश राय चोडनकर
12- टी सुब्ब्रामी रेड्डी
13- के राजू
14- चंद्रकांत हंडोरे
15- मीनाक्षी नटराजन
16- फूलो देवी नेतम
17- दामोदर राज नरसिम्हा 
18- सुदीप रॉय बर्मन

प्रभारी 

19- डॉ. ए. चेलकुमार
20- भक्त चरण दास
21- डॉ. अजॉय कुमार
22- हरीश चौधरी
23- राजीव शुक्ला
24- मनिकम टैगोर
25- सुखविंदर रंधावा
26- रजनी पटेल
27- कन्हैया कुमार
28- गुरदीप सप्पल
29- देवेंद्र यादव
30- मनीष चतरथ
स्पेशल आमंत्रित-
1- पल्लम राजू
2- पवन खेड़ा
3- गणेश गोदियाल
4- कोदिकुनिल सुरेश
5- यशोमति ठाकुर
6- सुप्रिया श्रीनेत
7- परिणीति शिंदे
8- अलका लांबा
9- वाम्शी चंद रेड्डी
10- श्रीनिवास बीवी (IYC अध्यक्ष)
11- नीरज कुंदन (NSUI अध्यक्ष)
12- नेत्ता डीसूजा (महिला कांग्रेस अध्यक्ष)
13- लालजी देसाई (सेवादल चीफ ऑर्गनाइजर)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments