Kapil Sharma Cafe Firing : कनाडा के सरे शहर में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे KAP’S CAFE पर बीती रात फायरिंग की घटना सामने आई है। वायरल हुए एक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक हमलावर कार से उतरता है, पिस्टल निकालता है और 10 से 12 राउंड गोलियां दाग देता है। गनीमत रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
Shocking attack at Kapil Sharma’s Kap’s Cafe in Surrey, Canada, just days after its recent soft launch on June 30. Allegedly,The Laddi gang, linked to Khalistani outfit BKI, claimed responsibility.
— Neta_Nerd (@Neta_Nerd) July 10, 2025
Is this an extortion plot targeting South Asian businesses or personal enmity?… pic.twitter.com/JVbk215rUv
इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। हरजीत सिंह लड्डी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा है और भारत की NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर यह हमला किया गया है।
KAP’S CAFE कपिल शर्मा का पहला इंटरनेशनल रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट है, जिसका हाल ही में उन्होंने उद्घाटन किया था। घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है।