Tuesday, December 30, 2025
HomePush NotificationKhaleda Zia को बुधवार को पति जियाउर रहमान की कब्र के पास...

Khaleda Zia को बुधवार को पति जियाउर रहमान की कब्र के पास किया जाएगा सुपुर्द-ए-ख़ाक

Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया को बुधवार को ज़ोहर की नमाज़ के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।

Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा और उन्हें उनके पति एवं पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के बगल में दफन किया जाएगा. अंतरिम सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (BNP) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं जिया का सुबह ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 80 वर्ष की थीं.

राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया जाएगा

समाचार पोर्टल ‘बीडीन्यूज24.कॉम’ ने विधि सलाहकार आसिफ नजरुल के हवाले से बताया कि जिया को सुपुर्द ए खाक बुधवार को ज़ोहर की नमाज़ के बाद मानिक मियां एवेन्यू में किया जाएगा. नजरुल ने अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद की राजकीय अतिथि गृह जमुना में हुई विशेष बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि जिया को बाद में उनके पति, पूर्व राष्ट्रपति और बीएनपी के संस्थापक जियाउर रहमान की कब्र के बगल में, ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर स्थित जिया उद्यान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए- खाक किया जाएगा.

3 दिन के राजकीय अवकाश और 1 दिन के आम अवकाश की घोषणा

BNP के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर विशेष आमंत्रित व्यक्ति के रूप में बैठक में शामिल हुए. इससे पहले, मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए 3 दिन के राजकीय शोक और एक दिन के आम अवकाश की घोषणा की.

यूनुस ने राष्ट्र के नाम टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में लोगों से आग्रह किया कि वे संयम और कानून व्यवस्था बनाए रखें. उन्होंने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर मैं 3 दिन के राजकीय शोक और कल उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के दिन एक दिन की छुट्टी की घोषणा करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि आप सभी इस समय बहुत दुखी हैं. मुझे आशा है कि आप शोक की इस अवधि में धैर्य रखेंगे और उनकी नमाज़-ए-जनाज़ा सहित सभी औपचारिकताओं को पूरा करने में शामिल सभी संबंधित लोगों के साथ सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें: ‘घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे’, कोलकाता में गरजे अमित शाह, बोले-‘भय और भ्रष्टाचार बंगाल की पहचान’, ममता सरकार पर जमकर साधा निशाना

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular