Monday, December 23, 2024
HomeकेरलKerala Wayanad Landslide : वायनाड में भूस्खलन से 70 की मौत,कई लोगों...

Kerala Wayanad Landslide : वायनाड में भूस्खलन से 70 की मौत,कई लोगों के फंसे होने की आशंका,सेना और NDRF ने संभाला मोर्चा

वायनाड (केरल), केरल के पहाड़ी वायनाड जिले में मंगलवार को हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 हो गई.राज्य सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी.एक सूत्र ने बताया कि बचावकर्मियों को नदियों और कीचड़ से लोगों के अंग बरामद हो रहे हैं, इसलिए इस त्रासदी में मारे गए लोगों की सही संख्या का पता लगाना मुश्किल है.

अस्पतालों में 70 से अधिक शव पहुंच चुके हैं : केरल मुख्य सचिव

केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी. वेणु ने कहा, “स्थिति अभी भी बहुत गंभीर बनी हुई है.अस्पतालों में 70 से अधिक शव पहुंच चुके हैं.लेकिन हमें खबर मिली है कि अभी भी कई लोग लापता हैं और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.एक छोटी सी टीम नदी पार करके पहुंचने में कामयाब रही है लेकिन हमें मदद पहुंचाने और नदी के दूसरी तरफ बचाव अभियान शुरू करने के लिए और भी लोगों को भेजना होगा.आज और कल रेड अलर्ट है इसलिए हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकते.NDRF पूरी ताकत से वहां मौजूद है, हमारे पास सेना का बैकअप है.”

मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल

सूत्र ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि जो अंग मिल रहे हैं, वे एक ही व्यक्ति के हैं या कई व्यक्तियों के हैं.उसने बताया कि मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.इसके अतिरिक्त, सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

भूस्खलन ने मचाई भारी तबाही

मंगलवार को सुबह भारी बारिश के कारण कई जगहों पर हुए भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है.इसके कारण कई मकान नष्ट हो गए, जलाशयों में पानी भर गया और पेड़ उखड़ गए.भूस्खलन प्रभावित इलाकों में मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला और नूलपुझा गांव शामिल हैं.

रेस्क्यू में जुटी भारतीय सेना

भारतीय सेना समेत बचाव दल फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अलावा राज्य सरकार ने भी प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और अग्निशमन बल से आपदा प्रतिक्रिया दल तैनात किए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments