Sunday, December 14, 2025
HomePush NotificationKerala Local Body Elections: चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कई जगह...

Kerala Local Body Elections: चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कई जगह पर हिंसा, कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़

Kerala Local Body Elections: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कई इलाकों में हिंसा भड़क गई। कोझिकोड जिले के एरमला में कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गांधी भवन पर कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर तोड़फोड़ की।

Kerala Local Body Elections: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद विशेष रूप से उत्तरी जिलों समेत विभिन्न स्थानों पर शनिवार रात हिंसा भड़क गई. कोझिकोड जिले के एरमला में कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गांधी भवन पर कथित तौर पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यकर्ताओं के हमले के बाद पूरी रात तनाव बना रहा.

कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़

एडाचेरी थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, करीब 200 लोग खतरनाक हथियार लेकर मार्च करते हुए कांग्रेस कार्यालय की ओर पहुंचे और इमारत में तोड़फोड़ की. इस हमले में लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. पुलिस ने बताया कि हमले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया गया.

एक अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. हालांकि, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के बाद हालात पर काबू पा लिया गया.

कई जगह सामने आई हिंसक घटनाएं

पुलिस ने बताया कि मराड में भी एक हिंसक घटना सामने आई, जहां UDF की जीत के जुलूस पर कथित तौर पर पथराव किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. वायनाड जिले के सुल्तान बाथरी में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है, जहां एक UDF कार्यकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों को ले जा रही कार पर कथित तौर पर माकपा के लगभग 40 कार्यकर्ताओं ने हमला किया.

मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं के घरों पर भी हमला

सुल्तान बाथरी पुलिस ने एक अलग घटना में यूडीएफ कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. यूडीएफ कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर के पास पटाखा फोड़ने का विरोध करने वाले माकपा के एक कार्यकर्ता पर हमला किया. कन्नूर जिले के पनूर में माकपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मुस्लिम लीग के कई कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला किया. घरों के बाहर खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया.

UDF की जीत रैली को रोकने पर भड़की हिंसा

पनूर पुलिस के अनुसार, हिंसा उस समय भड़क उठी जब माकपा कार्यकर्ताओं ने तलवार और खंजर लेकर UDF की जीत रैली को कथित तौर पर रोक दिया. इस झड़प में यूडीएफ के कुछ नेताओं को चोट आईं. उलिक्कल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कन्नूर जिले के उलिक्कल में भी यूडीएफ और एलडीएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आईं. हालांकि बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया.

कासरगोड जिले के बेडाकम में LDF का विजय मार्च उस समय हिंसक हो गया, जब माकपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर वहां से गुजर रहे यूडीएफ कार्यकर्ताओं को रोक लिया. बीच-बचाव करने आए कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं.

माकपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों

तिरुवनंतपुरम जिले के नेय्याट्टिंकारा से भी माकपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों की खबरें आईं. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि औपचारिक शिकायतें मिलने के बाद मामले दर्ज किए जाएंगे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular