कासरगोड (केरल), केरल में सोमवार देर रात को नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में उत्सव मनाते समय की जा रही आतिशबाजी के दौरान हुई एक दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू
जिलाधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोग 80 प्रतिशत तक झुलस गए हैं. उन्होंने कहा, ”दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.घटनास्थल से नमूने एकत्र कर लिए गए हैं. मामला दर्ज कर लिया गया है.
प्रारंभिक जांच में हादसे की सामने आई ये वजह
शुरुआती जांच के अनुसार, जिस जगह आतिशबाजी की जा रही थी, वह स्थान और पटाखा भंडारण केंद्र आस पास ही हैं. उन्होंने कहा, ”सुरक्षा संबंधी सावधानियां नहीं बरती गई थीं. दोनों स्थानों के बीच कम से कम 100 मीटर की दूरी बनाए रखने की शर्त का पालन नहीं किया गया था. पटाखों के भंडारण के लिए भी कोई अनुमति नहीं ली गई थी.” पुलिस के अनुसार, आशंका है कि दुर्घटना वीरकावु मंदिर के पास पटाखा भंडारण क्षेत्र में आग लगने के कारण हुई. दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई.