Monday, December 15, 2025
HomePush Notificationकेरल निकाय चुनाव : अपनी टिप्पणियों की वजह से विवादों में घिरे...

केरल निकाय चुनाव : अपनी टिप्पणियों की वजह से विवादों में घिरे माकपा सेइथलावी मजीद, आईयूएमएल नेता

केरल में नगर निकाय चुनाव नतीजों के बाद माकपा नेता सेइथलावी मजीद और आईयूएमएल नेता शिहाबुद्दीन की कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों से विवाद खड़ा हो गया है। मजीद पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक बयान देने और शिहाबुद्दीन पर राजनीतिक विरोधियों को धमकाने के आरोप हैं। दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इस बीच, चुनावों में यूडीएफ को बढ़त मिली, एलडीएफ को नुकसान हुआ और भाजपा ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम पर कब्जा जमाया।

Kerala Local Body Election : मलाप्पुरम। केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)के नेता सेइथलावी मजीद और विपक्षी गठबंधन यूडीएफ के घटक आईयूएमएल के नेता शिहाबुद्दीन निकाय चुनाव नतीजों को लेकर की गई अपनी कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों की वजह से विवादों में घिर गए हैं। हाल में संपन्न निकाय चुनाव में पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए मजीद ने कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। वहीं, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के पूर्व नगर पार्षद शिहाबुद्दीन ने कथित तौर पर धमकियां दी हैं।

मजीद ने कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की

दोनों के भाषण सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गए और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने इनपर तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक वीडियो में, मजीद ने एक गाड़ी के ऊपर खड़े होकर उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कथित तौर पर आईयूएमएल पर महिलाओं का इस्तेमाल करके उन्हें हराने की कोशिश करने का आरोप लगाया। वीडियो में दिख रहा है कि जब वह ये टिप्पणियां कर रहे हैं तो भीड़ उनका उत्साह बढ़ा रही है। यह घटना शनिवार को मलाप्पुरम जिले के तेन्नाला में पंचायत सदस्य के रूप में उनकी जीत के उपलक्ष्य में आयोजित एक स्वागत समारोह में हुई।

एक अन्य घटना में स्थानीय आईयूएमएल नेता शिहाबुद्दीन ने कथित तौर पर राजनीतिक विरोधियों को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को छुआ तो उनके हाथ काट दिए जाएंगे। वालंचेरी में हाल ही में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में उनके भाषण का कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ और टीवी चैनलों द्वारा दिखाया गया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नगर निकाय चुनावों के सिलसिले में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद कथित तौर पर ये टिप्पणियां की गईं।

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कराए गए नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को निर्णायक बढ़त हासिल हुई जबकि सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को झटका लगा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वाम मोर्चे के करीब चार दशक पुराने किले को ध्वस्त कर तिरुवनंतपुरम नगर निगम पर कब्जा किया है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular