Sunday, October 19, 2025
HomePush NotificationKerala Heavy Rain Alert: केरल में भारी बारिश के कई इलाकों में...

Kerala Heavy Rain Alert: केरल में भारी बारिश के कई इलाकों में आई बाढ़, 6 जिलों में ऑरेंज, 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी

केरल में लगातार भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। IMD ने एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जबकि 8 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

Kerala Heavy Rain Alert: केरल के कई जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को भारी बारिश जारी रहीं वहीं कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. IMD ने 6 जिलों – एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. शेष 8 जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के लिए भी ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.

बारिश से इडुक्की जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां शनिवार रात और रविवार सुबह कई हिस्सों से बाढ़ और भूस्खलन की खबरें हैं. अधिकारियों ने बताया कि नेदुमकंदम, कुमिली और कट्टप्पना इलाकों में बाढ़ की खबर है. जिला अधिकारियों ने बताया कि निवासियों को राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है.

मुल्लापेरियार बांध से की जा रही पानी की निकासी

लगातार बारिश के कारण मुल्लापेरियार बांध का जलस्तर और बढ़ गया. तमिलनाडु जल संसाधन विभाग ने 13 ‘स्पिलवे शटर’ (फाटक) 100 सेंटीमीटर तक खोल दिए हैं. जिला अधिकारियों के अनुसार, बांध से 1,400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसका जलस्तर सुबह 5 बजे 139.30 फुट दर्ज किया गया.

मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह

अधिकारियों ने बताया कि जिले के 3 अन्य बांधों से भी पानी छोड़ा जा रहा है. एर्नाकुलम में रात भर हुई भारी बारिश के कारण रेलवे स्टेशन के पास बाढ़ आ गई,वहां मरम्मत का काम जारी है. विभिन्न नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. पथनमथिट्टा, कोझिकोड, मलप्पुरम और कन्नूर जिलों में भी भारी बारिश हुई. मलप्पुरम में, जिला अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ का पानी कृषि भूमि में घुस गया है जिससे फसलों को नुकसान हुआ है. मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि 22 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2025: धनतेरस पर बरसा ‘धन’, GST कटौती के चलते बाजारों में जमकर खरीदारी, राजस्थान में 40 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ कारोबार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular