Sunday, July 6, 2025
HomeNational NewsKedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ से आ रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7...

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ से आ रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत, हादसे की सामने आई ये वजह

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड में केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर रविवार को गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट, एक शिशु समेत 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खराब मौसम और दृश्यता कम होने के कारण यह दुर्घटना हुई।

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड में केदारनाथ के पास रविवार को एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 6 श्रद्धालुओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई. रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यह दुर्घटना गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर हुई. इस दुर्घटना में मरने वालों में पायलट और एक शिशु भी शामिल है.

खराब मौसम के चलते हादसा

उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 5.30 बजे हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऐसा अनुमान है कि खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने की वजह से यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव दल भेजे गए हैं.

सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला है और राज्य आपदा प्रतिवादन बल सहित अन्य एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1934080470838341755

8 मई को भी हेलीकॉप्टर हो गया था क्रैश

बता दें कि इससे पहले, 8 मई को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. 7 जून को भी केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सड़क पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी जिसमें पायलट को चोटें आयीं थी लेकिन उसमें सवार 5 श्रद्धालु सुरक्षित बच गए थे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular