Thursday, October 23, 2025
HomeNational NewsKedarnath Door Close: ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के बीच केदारनाथ धाम...

Kedarnath Door Close: ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के बीच केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, सीएम पुष्कर धामी रहे मौजूद

Kedarnath Door Close: ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के बीच आज केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए विधिवत बंद कर दिए गए। भैया दूज के पावन अवसर पर सुबह 8:30 बजे विशेष पूजा-अर्चना के बाद कपाट बंद किए गए। अब अगले छह महीनों तक भगवान केदारनाथ की पूजा उखीमठ स्थित उनके शीतकालीन गद्दी स्थल में की जाएगी।

Kedarnath Door Close: केदारनाथ मंदिर के कपाट भैया दूज के पावन पर्व पर गुरुवार को विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. अब सर्दियों में अगले छह माह तक भगवान केदारनाथ की पूजा उनके शीतकालीन प्रवास स्थल उखीमठ में की जाएगी. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सूत्रों ने बताया कि विशेष पूजा-अर्चना के बाद बाबा केदार के कपाट सुबह 8.30 बजे श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए.

सीएम पुष्कर धामी रहे मौजूद

कपाट बंद होने के अवसर पर ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम बोले’ के जयघोष के बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, मंदिर समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित भी उपस्थित थे.

भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली उखीमठ के लिए रवाना

कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली समारोह के साथ उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई. गुरुवार रात डोली का प्रवास रामपुर में होगा, जबकि शुक्रवार को यह गुप्तकाशी पहुंचेगी जहां से 25 अक्टूबर को डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी.

अगले वर्ष अप्रैल-मई में श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे कपाट

बता दें कि केदारनाथ मंदिर के कपाट अब अगले वर्ष अप्रैल-मई में श्रद्धालुओं के लिए फिर से खुलेंगे. इसकी तिथि और मुहूर्त महाशिवरात्रि के पर्व पर तय किया जाएगा. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष बुधवार शाम 7 बजे तक 17,57,380 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके थे.

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, Sensex 700 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 26,000 के पार, इन कंपनियों के शेयर में फायदा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular