Saturday, July 12, 2025
HomePush NotificationNimisha Priya : वेणुगोपाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, यमन की...

Nimisha Priya : वेणुगोपाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, यमन की जेल में बंद निमिषा प्रिया के मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा को रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है। केरल की रहने वाली 38 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया को 2017 में एक यमनी कारोबारी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था। उन्हें 2020 में मौत की सजा सुनाई गई थी, और 2023 में उनकी अंतिम अपील खारिज कर दी गई। अब उन्हें 16 जुलाई 2025 को फांसी दिए जाने की तारीख तय है।

Nimisha Priya : कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की रिहाई के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली 38 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन की एक अदालत ने 2017 में उनके यमनी कारोबारी साझेदार की हत्या के मामले में दोषी करार दिया था। उन्हें 2020 में मौत की सजा सुनाई गई और 2023 में उनकी अंतिम अपील खारिज कर दी गई।

वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा, ‘यमन में, केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई 2025 को फांसी दी जानी है। मामले में तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह करते हुए यह पत्र लिख रहा हूं।’ प्रिया (37) वर्तमान में यमन की राजधानी सना की जेल में बंद है।

वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा है कि ‘ब्लड मनी’ स्वीकार करने के लिए ‘एक्शन काउंसिल’ और निमिषा के परिवार द्वारा पीड़ित परिवार के साथ बातचीत करने के प्रयास किये गए हैं, जिससे संभावित रूप से उनकी (प्रिया की) जान बच सकती है, लेकिन वहां गृहयुद्ध और अन्य आंतरिक गड़बड़ी के कारण बातचीत के प्रयासों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। ‘ब्लड मनी’ से अभिप्राय दंड से बचने के लिए दिये जाने वाले उस आर्थिक मुआवजे से है, जो दोषी की तरफ से पीड़ित परिवार को दिया जाता है।

वेणुगोपाल ने कहा, स्थिति की जटिलता को देखते हुए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस मामले में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हस्तक्षेप करें और हर संभव राजनयिक उपाय के लिए कोशिश करें तथा सुनिश्चित करें कि मौत की सजा रद्द कर दी जाए।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular