गुवाहाटी। असम का काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य रविवार से पर्यटकों के लिए आंशिक रूप से खोल दिया जाएगा।
एक वन अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण सड़क की मौजूदा हालात को देखते हुए अधिकारी अभी सिर्फ मध्य कोहोरा और पश्चिमी बागोरी रेंज में पर्यटकों के लिए जीप सफारी की अनुमति देंगे।
पूर्वी असम वन्यजीव प्रभाग के वन अधिकारी विग्नेश ने बताया कि पर्यटकों को अगले आदेश तक पश्चिमी रेंज में डोंगा टॉवर से बिमोली तिनियाली तक और मिहिमुख से डफलांग टॉवर तक और मध्य रेंज में वाइचामारी जंक्शन तक जीप सफारी की अनुमति दी जाएगी। दोनों रेंज हर बुधवार को दोपहर में बंद रहेंगे।
एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान में हाथी सफारी अगली अधिसूचना तक बंद रहेगी।
इस साल मई महीने के बाद से आरक्षित वन के सभी 4 रेंज-कोहोरा, बागोरी, अगोराटोली और बुरापहाड़ में से किसी में भी पर्यटन गतिविधियों की अनुमति नहीं दी गई है। पर्यटकों के लिए हाथी सफारी 1 मई से और जीप सफारी 16 मई से बंद कर दी गई थी।