रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला हुआ है. जहां 3 ऊंची इमारतों को निशाना बनाया गया है. इमारतों से ड्रोन के टकराने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ड्रोन को बिल्डिंग से टकराते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि कजान में कुछ दिनों पहले BRICS सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था.
WATCH: Drone flies into building in Kazan, Russia; no word on injuries pic.twitter.com/7AtJAo963T
— BNO News (@BNONews) December 21, 2024
रूस के कजान में इमारतों पर ड्रोन अटैक के बाद कजान एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है यह ड्रोन अटैक यूक्रेन की तरफ से किया गया है.
कजान ड्रोन अटैक रूसी रक्षा मंत्रालय ने कही ये बात
कजान में हुए ड्रोन अटैक पर रूस के रक्षा मंत्रालय का बयान भी सामने आया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने रूस के कज़ान शहर पर एक यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया. मेयर कार्यालय ने कहा कि ड्रोन हमले की वजह से, 3 जिलों, सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज़स्की की इमारतों में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है.और इमारतों में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही हैं.
कजान में 8 ड्रोन से किया गया हमला
रूसी समाचार एजेंसी TASS ने मॉस्को से करीब 800 किमी पूर्व में कजान में ऊंची इमारत पर ड्रोन से हमले की सूचना दी. एजेंसी ने यह भी बताया कि हाई राइज बिल्डिंग पर 8 ड्रोन से हमले किए गए हैं.