Saturday, July 5, 2025
Homeताजा खबरKazan Attack News: रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, इमारतों से...

Kazan Attack News: रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, इमारतों से टकराया ड्रोन, देखें Video

रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला हुआ है. जहां 3 ऊंची इमारतों को निशाना बनाया गया है. इमारतों से ड्रोन के टकराने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ड्रोन को बिल्डिंग से टकराते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि कजान में कुछ दिनों पहले BRICS सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था.

रूस के कजान में इमारतों पर ड्रोन अटैक के बाद कजान एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है यह ड्रोन अटैक यूक्रेन की तरफ से किया गया है.

कजान ड्रोन अटैक रूसी रक्षा मंत्रालय ने कही ये बात

कजान में हुए ड्रोन अटैक पर रूस के रक्षा मंत्रालय का बयान भी सामने आया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने रूस के कज़ान शहर पर एक यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया. मेयर कार्यालय ने कहा कि ड्रोन हमले की वजह से, 3 जिलों, सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज़स्की की इमारतों में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है.और इमारतों में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही हैं.

कजान में 8 ड्रोन से किया गया हमला

रूसी समाचार एजेंसी TASS ने मॉस्को से करीब 800 किमी पूर्व में कजान में ऊंची इमारत पर ड्रोन से हमले की सूचना दी. एजेंसी ने यह भी बताया कि हाई राइज बिल्डिंग पर 8 ड्रोन से हमले किए गए हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular