Friday, November 7, 2025
HomePush NotificationKatrina And Vicky Kaushal Baby Boy: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने...

Katrina And Vicky Kaushal Baby Boy: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने पेरेंट्स, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, सोशल मीडिया के जरिए शेयर की गुड न्यूज

Katrina And Vicky Kaushal Baby Boy: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल माता-पिता बन गए हैं। कैटरीना ने बेटे को जन्म दिया है। विक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'हमारी खुशियों का बंडल आ गया है, अपार प्रेम और आशीर्वाद के साथ हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं.'

Katrina And Vicky Kaushal Baby Boy: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पेरेंट्स बन गए हैं. एक्टर के घर बेटे का जन्म हुआ है. विक्की ने सोशल मीडिया के जरिए गुड न्यूज शेयर की है. इंस्टाग्राम पर एक्टर ने पोस्ट शेयर कर लिखा- हमारी खुशियों का बंडल आ गया है. अपार प्रेम और आशीर्वाद के साथ, हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं.

फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाइयां

पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स जमकर बधाइयां दे रहे हैं. डायरेक्टर गुनीत मोंगा ने लिखा, ढेर सारी बधाइयां और ढेर सारा प्यार, एक्टर अनिल कपूर ने लिखा- बधाई विक्की, इसके अलावा सिंगर श्रेया घोषाल, रकुलप्रीत सिंह, प्रियंका चोपड़ा, नेहा धूपिया, लारा दत्ता, अर्जुन कपूर, मनीष पॉल, मनीष मल्होत्रा, नीति मोहन समेत कई सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी है.एक अन्य यूजर ने लिखा-छावा आ गया बधाई, दूसरे ने लिखा-बधाई हो कैटरीना बेबी.

बेहद एक्साइटेड थे विक्की

विक्की कौशल जल्द पिता बनने वाले हैं और इस नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित थे. हाल ही में जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वे किस चीज का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया-“बस पिता बनने का.” विक्की ने आगे कहा, “मैं इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है। बहुत ही एक्साइटिंग समय है, अब तो बस आने ही वाला है… फिंगर्स क्रॉस्ड!

बता दें कि विक्की और कैटरीना ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में एक निजी समारोह में शादी की थी. कपल ने सितंबर 2025 में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. अब शादी के 4 साल बाद उनके घर खुशियों ने दस्तक दी है.

ये भी पढ़ें: Stock Market Crash: खुलते ही शेयर बाजार धड़ाम, Sensex 631 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,325 पर, जानें किन शेयर में फायदा और नुकसान ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular